मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता जागरुकता गीत (Voter Awareness Song) का किया विमोचन - Mukhyadhara

मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता जागरुकता गीत (Voter Awareness Song) का किया विमोचन

admin
ch

मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता जागरुकता गीत (Voter Awareness Song) का किया विमोचन

स्वीप चमोली गढ़वाली झूमेलो गीत से कर रहा मतदाताओं को जागरुक

चमोली / मुख्यधारा

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप चमोली की ओर से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। एक ओर जहां स्वीप की ओर से जिले में चौपाल, मतदाता शपथ, दीवार लेखन और ईवीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं शनिवार को स्वीप की ओर से मतदाता जागरूकता के लिये झुमेलो गीत जारी किया गया।
ch 1
जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने गीत को जारी किया। उन्होंने बताया कि स्वीप की ओर से अक्षत नाट्य संस्था के सहयोग से गढवाली झुमेलो गीत, आवा भै बंधो मतदान करा… तैयार किया गया है। गीत में मतदाताओं को जागरुक करने के साथ ही मतदान केंद्र पर आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी दी गई है। इसके साथ ही जनपद के नारायणबगड़, चिड़ंगा मल्ला, नंदानगर सहित विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरुकता के साथ ही ईवीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही जिले के सभी नगर क्षेत्रों में ध्वनि प्रसारक यंत्रों से मतदाताओं को जागरुक करने के साथ ही दीवार लेखन कार्य करवाया जा रहा है। पीजी कॉलेज गोपेश्वर में सेल्फी प्वाइंट के साथ फोटोग्राफी मतदाता शपथ आयोजित की गई।
ch 2

इस मौके पर सहायक नोडल स्वीप कुलदीप गैरोला, डीएफओ सर्वेश दुबे, सह समन्वयक स्वीप डा. दर्शन नेगी, केके डिमरी, धीरज राणा, प्रशांत डिमरी, जगदीश पोखरियाल, रणजीत सिंह, प्रमोद डिमरी, राजेंद्र सती, ओम प्रकाश पुरोहित आदि मौजूद थे।

यह भी पढें : सीएम धामी ने हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़, चम्पावत के लिए हेली सेवा का शुभारम्भ किया

Next Post

उद्योग विभाग ने उत्तराखंड स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज के तहत प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में आयोजित किया कैंप

उद्योग विभाग ने उत्तराखंड स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज के तहत प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में आयोजित किया कैंप स्टार्टअप उत्तराखंड बूट कैंप के तहत चमोली की 11 टीमें राज्य स्तर के लिये चयनित चमोली / मुख्यधारा जिला उद्योग केंद्र की ओर से […]
c 7

यह भी पढ़े