रा. महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की National service Scheme इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ - Mukhyadhara

रा. महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की National service Scheme इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

admin
agm

रा. महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme) इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर (दिन-रात) का गत दिवस शुभारंभ पुराना बालिका छात्रावास, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में मुख्य अतिथि सदानंद पोखरियाल, थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ० सीताराम नैथानी द्वारा दीप प्रज्वलन के माध्यम से हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई।

agm 1

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में IPS अधिकारियों के स्थानांतरण, देखें सूची

प्रभारी प्राचार्य महोदय ने स्वयंसेवकों को आशीर्वचन के साथ शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैंप के महत्व के बारे में बताया। कर्म की प्रधानता पर बल देते हुए उन्होंने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। मुख्य अतिथि महोदय ने युवाओं के व्यक्तित्व के विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना को आवश्यक बताया।

उन्होंने यह भी कहा कि समाज के लोगों के साथ मिलकर, समाज के हित में किया गया कार्य ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए स्वयंसेवकों को कहा कि जीवन में एक निश्चित लक्ष्य का निर्धारण होना अत्यंत आवश्यक है।

यह भी पढ़े : बड़ी खबर: शराब नीति के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया अरेस्ट (CBI arrested Manish Sisodia), 8 घंटे हुई पूछताछ

महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक डॉ० दलीप सिंह ने स्वयंसेवकों को नशा मुक्त रहने का संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विषम परिस्थितियों में रहकर सीखने का माध्यम है।

इसके पश्चात वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० निधि छाबड़ा द्वारा आगामी सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की गई तथा उन्होंने स्वयंसेवकों को पूर्ण अनुशासित रहकर सात दिवसीय शिविर में उत्साह के साथ सभी गतिविधियों में प्रतिभाग करने का आह्वान किया ।

यह भी पढ़े : मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए मतदान जारी, चार राज्यों में भी उपचुनाव के लिए डाले जा रहे वोट

छात्र महासंघ अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने स्वयंसेवकों को साथ मिलकर कार्य करने की प्रेरणा दी और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के प्रत्येक दिवस में किए गए अनुभवों को जीवन में अवश्य आत्मसात करें। छात्र संघ सचिव सुनील मेहरा ने स्वच्छता का संदेश देते हुए अपने विगत वर्ष के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० ममता शर्मा एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों सहित ताहिर अहमद, संदीप सिंह राणा, विनीता रौतेला, शर्मिला इत्यादि कर्मचारी एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : प्रतिभा: पहाड़ के इस स्कूल के 22 विद्यार्थियों ने एक साथ सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में पाई सफलता, शिक्षा महानिदेशक Vanshidhar tiwari ने दी बधाई

अपराह्न के द्वितीय सत्र में बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० दलीप सिंह बिष्ट जी ने “नशा उन्मूलन” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि नशा युवा जीवन की बर्बादी का सबसे बड़ा कारण है। यदि एक बार चाहे या अनचाहे नशा जीवन में प्रवेश कर लेता है, तो उससे छुटकारा पाना आसान नहीं होता है। यदि हमें एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना है, तो नशे जैसी चीज को जड़ से खत्म करने का संकल्प करना चाहिए। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के माध्यम से आज के बौद्धिक सत्र का समापन हुआ।

यह भी पढ़े : Chardham yatra 2023: इस बार यात्रियों व वाहन चालकों को करना होगा इन नियम-कायदों का पालन, पढें परिवहन विभाग के दिशा-निर्देश

Next Post

गुड न्यूज: जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम Sonika ने कई शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण

गुड न्यूज: जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम सोनिका (Sonika) ने कई शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण देहरादून/मुख्यधारा जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज जनसुनवाई में 92 शिकायत प्राप्त हुई कई शिकायतों […]
dun 1 8

यह भी पढ़े