लो वोटर टर्न आउट वाले बूथों पर आयोजित की गई चौपाल - Mukhyadhara

लो वोटर टर्न आउट वाले बूथों पर आयोजित की गई चौपाल

admin
s 1 1

लो वोटर टर्न आउट वाले बूथों पर आयोजित की गई चौपाल

वोटर अवेयरनेस फॉर्म के सदस्यों को मतदाता शपथ दिलाकर, स्वीप टीम ने किया जागरूक

चमोली / मुख्यधारा 

चमोली जनपद में स्वीप कार्यक्रम के तहत गोपेश्वर में विभिन्न विभागीय कार्यालयों में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वीप कार्मिकों की ओर से वोटर अवेरनेस फॉर्म के सदस्यों को मतदाता शपथ दिलाकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरुक किया गया। साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर मतदाता चौपाल, महिला चौपाल, नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मतदान का संदेश दिया गया।

s 1

यह भी पढ़ें : विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला गेंदबाजों की बात करे तो एकता बिष्ट का नाम हमेशा याद आता हैं

स्वीप अभियान के तहत जनपद के लो वोटर टर्न आउट बूथों में मतदाता अभियान चलाया गया। इस दौरान गौचर, बडगिंडा, पिलंग, घंडियाल में मतदाता व महिला चौपाल आयोजित की गई। जबकि गोपेश्वर में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग, कृषि, पशुपालन विभाग, मुख्य विकास अधिकारी, होमगार्ड, पहाड़ी फ़ूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड सगर, जड़ी बूटी शोध संस्थान मंडल, बस स्टैंड माणा घिंघराण में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओ को मतदाता शपथ दिलाकर जागरुक किया।

s 2

यह भी पढ़ें :अमीरों की थाली में गरीबों के भोजन को मिल रही पहचान

वहीं दिव्यांग व वृद्ध मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से बिरही, पीपलकोटी, हेलंग, जोशीमठ, ढांक, तपोवन, रैणी, लाता, सुराईथोठा और तमक क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को सक्षम एप की जानकारी दी गई। इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद सती, पृथ्वी रावत, दीवान सिंह नेगी, अनूप खण्डूडी, संजीव बुटोला आदि मौजूद थे।

यह भी पढें : Loksabha election 2024: लोकतंत्र के महापर्व की बजी घंटी, सात चरणों में होगा मतदान, आचार संहिता लागू, देखें लोकसभा का चुनावी पूरा शेड्यूल

Next Post

निर्वाचन व्यवस्थाओं को लेकर हिमांशु खुराना ने ली सभी नोडल अधिकारियों की बैठक

निर्वाचन व्यवस्थाओं को लेकर हिमांशु खुराना ने ली सभी नोडल अधिकारियों की बैठक आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश चमोली / मुख्यधारा जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए तैनात […]
ch 1 2

यह भी पढ़े