Health news: 15 से 22 अगस्त 2023 तक यहां लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Free health camp), आप भी उठाएं लाभ - Mukhyadhara

Health news: 15 से 22 अगस्त 2023 तक यहां लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Free health camp), आप भी उठाएं लाभ

admin
h 1 4

Health news: 15 से 22 अगस्त 2023 तक यहां लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Free health camp), आप भी उठाएं लाभ

  • सीनियर फिजिशियन डा. एसडी जोशी, पराशर पैथोलॉजी एंड इमेजन सेंटर और विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन की पहल
  • निशुल्क परामर्श और लैब में जांच पर 70 प्रतिशत तक मिलेगी छूट

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड के प्रख्यात सीनियर फिजिशियन और कार्डियोलॉजिस्ट डा. एसडी जोशी और पराशर पैथालाजी और इमेजिंग सेंटर के निदेशक डा. अंकित पराशर व डा. कनिका दत्ता पराशर आगामी 15 अगस्त से एक सप्ताह तक मरीजों के लिए निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन कर रहे हैं। यह कैंप वह आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कर रहे हैं। इसके तहत जोगीवाला चौक स्थित उनके क्लीनिक पर गरीब और जरूरतमंद मरीजों का इलाज निशुल्क किया जाएगा।

h 2

यह भी पढें : रेड अलर्ट(red alert for heavy rain): यहां 14 अगस्त को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

इसके अलावा पराशर पैथालाजी और इमेजिंग सेंटर के निदेशक डा. अंकित पराशर ने भी मरीजों की जांच में 70 प्रतिशत तक छूट देने का ऐलान किया है। डा. एस डी जोशी ने कहा कि देश आजादी के 75वीं वर्षगांठ बना रहा है।

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर आयोजित किया जा रहा निशुल्क स्वास्थ्य कैंप की शुरुआत 15 अगस्त से शुरू होगी और 22 अगस्त तक कैंप चलेगा।

इस संबंध में देहरादून के हरिद्वार रोड स्थित अमोलाज रेस्तरां में आयोजित पत्रकार वार्ता में डा. जोशी ने बताया कि ऐसे में सामाजिक दायित्व की भावना के तहत यह कैंप आयोजित करने का निश्चय लिया है। उन्होंने कहा कि विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन और पराशर पैथोलॉजी और इमेजिंग सेंटर संयुक्त रूप से यह शिविर चलाएंगे। डा. जोशी ने कहा कि पहाड़ चलो अभियान के तहत जल्द ही उत्तरकाशी और चमोली में भी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।

यह भी पढें : red alert for heavy rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश के कारण बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी

h 3

उल्लेखनीय है कि डा. एसडी जोशी 2020 से ही चलो गांव की ओर अभियान भी चला रहे हैं। इस अभियान के तहत वह पर्वतीय जिलों के सुदूर गांवों में निशुल्क हेल्थ कैंप लगाते हैं। इसमें विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन भी मरीजों को दवाएं और अन्य जांच करवाने में मदद करता है। डा. जोशी ने अब तक चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी के विभिन्न गांवों में 30 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया है।

यह भी पढें : Vijayvani Season 2: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में हुआ “विजयवाणी सीजन 2” का आयोजन

इस मौके पर पराशर पैथालाजी और इमेजिंग सेंटर के निदेशक डा. अंकित पराशर ने कहा कि आजादी के मौके पर उनका प्रयास था कि सैनिकों और उनके परिवार के लिए कुछ किया जाएं। लेकिन सैनिकों को एमएच और अन्य पालीक्लीनिक में सभी सुविधाएं मिल जाती हैं। ऐसे में विचार एक नई सोच संगठन के साथ मिलकर यह तय किया गया कि एक सप्ताह तक आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जरूरतमंद मरीजों की जांच में 70 प्रतिशत तक छूट दी जाए। अल्ट्रासांउड व पैथालॉजी जांचो में 70 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। इसके साथ ही एमआरआई व सीटी स्कैन की जांचों में पचास प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। पत्रकार वार्ता में विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन के सचिव राकेश बिजिलवाण, आदि मौजूद थे। डा. पराशर के मुताबिक उनके लैब में यह छूट पूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, पत्रकारों और उनके परिजनों, राज्य आंदोलनकारियों और उनके परिजनों, पदम पुरस्कार से सम्मानित लोगों और आर्थिक रूप कमजोर लोगों को यह सुविधा मिलेगी।

पराशर पैथोलॉजी की निदेशक डा. कनिका दत्ता पराशर ने कहा कि सामाजिक दायित्व की भावना के तहत उन्होंने यह प्रयास किया है। उनका मानना है कि समाज के वंचित लोगों को यदि सही और सस्ता इलाज मिल जाए तो यह एक बड़ी और सच्ची समाजसेवा होगी। इस मौके पर विचार एक नई सोच संगठन के सचिव राकेश बिजिलवाण ने डा. अंकित पराशर और डा. कनिका दत्ता पराशर के इस सामाजिक मुहिम में जुड़ने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही पर्वतीय जिलों में भी स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढें : बड़ी खबर: उत्तराखंड-हिमाचल (Uttarakhand-Himachal) में बारिश का कहर, सोलन में बादल फटने और शिमला में भूस्खलन होने से मंदिर बह गया, 15 से अधिक लोगों की मौत, वीडियो

Next Post

कवि गौर्दा के गीतों से प्रेरणा लेकर जगाई थी बिश्नी देवी (Bishni Devi) में आजादी की अलख

कवि गौर्दा के गीतों से प्रेरणा लेकर जगाई थी बिश्नी देवी (Bishni Devi) में आजादी की अलख डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला बिशनी देवी शाह आजादी की लड़ाई में शामिल होने वाली उत्तराखंड की महिला स्वतंत्रता सेनानी थी। वह आजादी के […]
b 1 8

यह भी पढ़े