Header banner

अच्छी खबर : सीएम धामी ने केदारघाटी की जनता को दी दो और बड़ी सौगात 

admin
puskar singh dhami 1 3

अच्छी खबर : सीएम धामी ने केदारघाटी की जनता को दी दो और बड़ी सौगात 

  • केदारवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित प्रदेश सरकार
रुद्रप्रयाग / मुख्यधारा
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड ऊखीमठ में गुप्तकाशी-जाखधार-त्यूडी मोटर मार्ग से देवर मोटरमार्ग के  8.5 किमी सुधरीकरण एवं डामरीकरण कार्य के लिए 4 करोड़ 71 लाख की स्वीकृति दी गई है।
इसके अतिरिक्त विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंदर गढ़ी से धर्तोलिया मोटरमार्ग के  4.5 किमी सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य के लिए 3 करोड़ 68 लाख की स्वीकृति दी है।
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तल्ला नागपुर घाटी के लिए भी बड़ी सौगात देते हुए कांडई जगतोली मोटर मार्ग के मिसिंग लिंक को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। जिसका आज कार्य शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता से वादा करते हुए कहा कि जब तक आपका विधायक नहीं बनता तब तक मैं ख़ुद वहाँ का विधायक बनकर काम करूँगा। मुख्यमंत्री ने अपने वादे के अनुरूप केदारघाटी समेत, तल्ला नागपुर, कालीमठ घाटी, मध्यमहेश्वर घाटी के लिए भी विभिन्न विकास योजनाओं की ना सिर्फ घोषणा की है बल्कि उनपर कार्य भी शुरू कर दिया है।
Next Post

डॉ. त्रिलोक व किरन दे रहे हैं हरे रंग वस्त्रों से पौधारोपण व वनों को बचाने का संदेश

डॉ. त्रिलोक व किरन दे रहे हैं हरे रंग वस्त्रों से पौधारोपण व वनों को बचाने का संदेश देहरादून/मुख्यधारा “अपने लिए जिए तो क्या जिए, तू जी, ऐ दिल जमाने के लिए” ये पंक्तियां वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व […]
s 1 19

यह भी पढ़े