Header banner

सीएम धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में सुनी जन समस्याएं

admin
d

सीएम धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में सुनी जन समस्याएं

देहरादून / मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में जन समस्याएं सुनी। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन समस्याओं के जल्द निराकरण के लिए समस्या या शिकायत जिस विभाग से संबंधित है, शीघ्र संबंधित विभाग को भेजकर उस पर की गई कार्यवाही की भी जानकारी ली जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस समस्या का समाधान थाना, तहसील एवं जिला स्तर पर हो सकता है, वे समस्याएं अनावश्यक रूप से शासन स्तर पर न आये। इस प्रकार की शिकायते आने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के भी निर्देश दिये हैं।

d 11

यह भी पढ़ें :हिमांशु खुराना ने ली स्प्रिंग एंड रिवर रिज्यूविनेशन अथॉरिटी की बैठक

मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, आर्थिक सहायता, विद्युत, जमीन से संबंधित मामलों एवं अन्य समस्याएं रखी। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं, कि वे नियमित तहसील दिवस और बीडीसी की बैठकों का आयोजन करवायें। इन बैठकों में सभी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारियों को प्रत्येक कार्यदिवस में 01 घण्टा जन समस्याओं को सुनने के भी निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये हैं।

इस अवसर पर आईजी गढ़वाल के.एस.नगन्याल, अपर सचिव संजय टोलिया, अपर जिलाधिकारी देहरादून जय भारत सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : हेलीपैड परियोजना के कार्यो को तेजी से करें पूरा – हिमांशु खुराना

Next Post

श्री गुरु राम राय दरबार साहिब परिसर में 21वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) आयोजित

श्री गुरु राम राय दरबार साहिब परिसर में 21वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर(Blood Donation Camp) आयोजित रक्तदान के बिना दूसरे व्यक्ति का जीवन बचाया जाना संभव नहीं देहरादून/मुख्यधारा रक्त का कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि इसे बनाया नहीं जा सकता, जब […]
r

यह भी पढ़े