द्वारीखाल ब्लॉक (Dwarikhal block) में युवा महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम सफलतापूवर्क संपन्न, 42 महिला मंगल दलों ने किया प्रतिभाग
द्वारीखाल/मुख्यधारा
विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल (Dwarikhal block) में आज युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से युवा महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर 42 महिला मंगल दलों ने प्रतिभाग किया।
Video
इस मौके पर अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से लुप्त हो रही हमारी संस्कृति को बचाने के लिए एक सार्थक प्रयास है। हमारी सम्मानित मातांएं/बहिनें इस कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी संस्कृति को बचाने का प्रयास कर रही है। हमारी भावी पीढी के बच्चे भी इनक कार्यक्रमों से शिक्षा ग्रहण करेंगे।
महेंद्र राणा ने कहा कि अपनी माताओं व बहिनों के लिए एक वृहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी महिला मंगल दलों एवं जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आप सभी का इसी प्रकार विकास खण्ड के कार्यक्रमों में सहयोग मिलता रहेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, क्षे0प0स0 भारत सिंह रावत, राजमोहन सिह नेगी, कीरत सिंह रावत, प्रधान ग्राम पंचायत अर्जुन सिंह नेगी, कुलदीप सिंह बिष्ट, दीपचन्द शाह, आशीष कुमार, रविन्द्र कुमार, शोभा नैथानी, मुन्नी देवी, सरिता देवी, नीला देवी, उषा देवी, आशा देवी, सूमा देवी आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मंचासीन खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल,जयकृत सिह बिष्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारीखाल संजय सिह बिष्ट, सुधीर बहुगुणा, कलाकार विकास खण्ड कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मनमोहन सिंह बिष्ट पूर्व सहा0वि0अ0(पं), द्वारीखाल द्वारा किया गया।
ये रहे विजेता प्रतिभागी
लोक नृत्य
- प्रथम बखरोड़ीगॉव
- द्वितीय ग्वीनबड़ा
- तृतीय रिंगवाडग़ांव
लोक गायन
- प्रथम द्वारीखाल
- द्वितीय कलोड़ी
- तृतीय गूम लं0
एकांकी नाटक
- प्रथम द्वारीखाल
- द्वितीय ग्वीनबड़ा
- तृतीय ग्वीनछोटा (बखरोड़ीगांव)
यह भी पढ़े : IPS Promotion : इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन