श्रीनगर/मुख्यधारा
उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह शवत ने उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए डा0 प्रकाश फोन्दणी को वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया। डा0 फोन्दणी विगत 10 वर्षों से सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय पहलुओं पर गहन शोध कार्य कर रहे हैं। जिसके फलस्वरूप लगभग 100 से अधिक शोध पत्रों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोधग्रन्थों में प्रकाशित किया है। जिसमें कई शोध पत्रों को विश्व के टॉप जर्नल में जगह मिली है तथा गूगल स्कॉलर में 915 साइटेशन मिला है।
डा0 फोन्दणी ने एग्रो फारेस्ट्री मॉडल, जड़ी-बूटी कृषिकरण, पौधों द्वारा कार्बन अवशोषण क्षमता, ग्रामीण तकनीकी विकास, फ्लोरीकल्चर, इकोसिस्टम रेस्टोरेशन, जैव विविधता संरक्षण आदि को अपने शोध में महत्व दिया तथा स्वरोजगार से जोड़ा।
डा0 प्रकाश फोन्दणी उतराखण्ड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, नेपाल तथा खाड़ी देश कतर में शोध कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में डा0 फोन्दणी पी0जी0 कालेज अगस्तमुनि में वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक हैं।
बताते चलें कि इससे पहले भी डा0 फोन्दणी वैज्ञानिक अवार्ड, यूकॉस्ट अवार्ड, डी0एस0टी0 अवार्ड, पोस्ट डॉक्टरेट फैलोशिप अवार्ड आदि से सम्मानित हो चुके हैं।
डा0 फोन्दणी के इस सम्मान पर डा० धनसिंह रावत, गिरीश पैन्यूली, जीतेन्द्र रावत, प्रो0 पुष्पा नेगी, प्रो. आरके मैसुरी, शिक्षकों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है।
इसके अलावा डा0 फोन्दणी कई अंतर्राष्ट्रीय शोध ग्रन्थों के रिव्यूवर तथा प्रमुख संस्थाओं के वैज्ञानिक सलाहकार एवं आजीवन सदस्य हैं।