Congress के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने केंद्र सरकार पर लगाए कई आरोप

admin
IMG 20240823 WA0027

देहरादून/मुख्यधारा

कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने केंद्र पर अपने पूंजीपति साथियों पर देश की जनता की कमाई लुटाने का आरोप भी लगाया है।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने केेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने पूंजीपति साथियों पर देश की जनता की कमाई लुटाने का काम कर रहे हैं। यही नहीं अपने मित्रों के व्यवसाय को बचाने के लिए सेबी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अडानी ने मेगा अडानी घोटाले से खुद को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की। अडानी मेगा घोटाले में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच की मांग हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्टों द्वारा किए गए खुलासे से कहीं आगे जाती है। अडानी समूह से संबंधित घोटाले और घपले राजनीतिक अर्थव्यवस्था के हर आयाम में फैले हुए हैं।

सरकारी बैंकों और संस्थाओं, खास तौर पर एसबीआई और एलआईसी द्वारा अडानी के शेयर खरीदने में दिखाया गया असाधारण पक्षपात खुलेआम सामने आया। उन्होंने मुंद्रा में अडानी कॉपर प्लांट, नवी मुंबई में एयरपोर्ट और यूपी-एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट समेत प्रमुख परियोजनाओं को भी ऋण दिया।

अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ में प्रमुख निवेशकों में एलआईसी (जिसने 299 करोड़ की बोली लगाई), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लाइज पेंशन फंड (299 करोड़ की बोली लगाई) और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (125 करोड़ की बोली लगाई) शामिल थे। एलआईसी और एसबीआई ने एफपीओ में इस तथ्य के बावजूद भाग लिया कि बाजार मूल्य निर्गम मूल्य से काफी नीचे गिर गया था और पहले से ही अडानी समूह की बड़ी हिस्सेदारी उनके पास थी।

क्या एलआईसी और एसबीआई को करोड़ों भारतीयों की बचत को एक बार फिर अडानी समूह को बचाने के लिए इस्तेमाल करने के निर्देश जारी किए गए थे?

  • अडानी-मेगा घोटाले में सेबी-एंगल पर राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवाल अनुत्तरित हैं

1. सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया है?
2. अगर निवेशक अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं, तो कौन जिम्मेदार होगा – पीएम मोदी, सेबी अध्यक्ष या गौतम अडानी?
3. सामने आए नए और बहुत गंभीर आरोपों के मद्देनजर, क्या सुप्रीम कोर्ट इस मामले की फिर से स्वत: संज्ञान लेगा?

पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महामंत्री नवीन जोशी, प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, शीशपाल सिंह बिष्ट, सोशल मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Next Post

Transfers: उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग में बंपर तबादले, देखें सूची

देहरादून/मुख्यधारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पी०एम०एच०एस० संवर्ग में अपर निदेशक/संयुक्त निदेशक / वरिष्ठ चिकित्साधिकारी / चिकित्साधिकारी ग्रेड-1 के चिकित्सकों की बड़ी संख्या में स्थानांतरण (Transfers) कर दिए गए हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया […]

यह भी पढ़े