उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की चुनावी घोषणा पत्र में ये रहे मुख्य वायदे - Mukhyadhara

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की चुनावी घोषणा पत्र में ये रहे मुख्य वायदे

admin
FB IMG 1643825163050

देहरादून/मुख्यधारा

देहरादून में आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तराखंड ने अपना “उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र-2022″/घोषणा पत्र जारी किया है। प्रियंका गांधी कांग्रेस के विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करने के लिए पहुंची। इस दौरान कांग्रेसियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

इस मौके पर देवेंद्र यादव, हरीश रावत, गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, हरक सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस घोषणा पत्र की मुख्य घोषणाएं

1-गैस सिलेंडर के दाम नहीं होंगे 500 के पार
2- 5 लाख परिवारों को सालाना मिलेंगे रु 40,000
3-सरकार बनने के पहले वर्ष में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी इसके बाद चरणबद्ध तरीके से यह छूट बढ़ाई जाएगी!
4-पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट को मिलेंगे 5 लाख के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड!
6-सरकारी नौकरी में लगी रोक को तत्काल हटाया जाएगा और वर्तमान में 57000 खाली पद है जिनको पहले साल में भरा जाएगा!
7-राज्य में लोकायुक्त व्यवस्था को लागू किया जाएगा!
8-पुलिस विभाग में खाली पदों को तत्काल भरा जाएगा जिसमें 40% महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे!
9-अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में ब्लॉक कैडर व्यवस्था को लागू किया जाएगा!
10-प्रदेश में समुचित शिक्षा ढांचा विकसित करने के लिए शिक्षा बजट में वृद्धि की जाएगी!

FB IMG 1643826005368
11-शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली राशि दोगुनी की जाएगी साथ ही प्रत्येक सहित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी!
12-राज्य पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पर दिया जाएगा!
13-खनिज उत्खनन को एक उद्योग और व्यापार के रूप में मान्यता और सम्मान प्राप्त होगा, अवैध खनन को बंद किया जाएगा 2017 की नीति को और अधिक बेहतर बना कर हम राजस्व में वृद्धि करेंगे!
14-3d मॉडल पर काम होंगे, प्रोड्यूस प्रोसेस और पार्टनर पर आधारित होंगे, ग्राम उधमिता पार्कों के माध्यम से सूक्ष्म और लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, राज्य के 15 ब्लॉकों को संघ अंकल परियों के रूप में विकसित किया जाएगा नए फल नए बाजार की नीति को अपनाया जाएगा!
15-राज्य की पहली स्प्रोट्रस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी!
16-चीनी मिलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा और गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की प्रक्रिया में सुधार किया जाएगा जिससे कि गन्ना भुगतान समय से किया जा सकेंगे!
17-किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर राजनीतिक द्वेष के तहत मुकदमा लगाए गए हुए मुकदमे वापस होंगे!
18-अगले 5 वर्षों में निर्यात को तीन गुणा तक बढ़ाने का लक्ष्य के साथ राज्य के दोनों प्रमुख हवाई अड्डों में निर्यातकों की सुविधा के लिए कार्गो टर्मिनल विकसित किया जाएगा, सिंगल विंडो सिस्टम से उसका रिव्यू किया जाएगा तथा इससे और प्रभावी बनाया जाएगा!
19-साहित्य और रंगमंच विधाओं के प्रोत्साहन के लिए उत्तराखंड साहित्य अकादमी फ़िल्म अकादमी और उत्तराखंड रंग कला अकादमी की स्थापना किया जाएगी!
20-मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा सभी वृद्ध जनों को पेंशन दी जाएगी

21-बद्री गाय का निरीक्षण कर दूध उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा, और गाय गंगा योजना फिर से शुरू कर आवारा पशुओं के लिए बाड़ो का निर्माण किया जाएगा

IMG 20220202 144006 768x1096 1 IMG 20220202 144026 768x1110 1

यह भी पढें: सियासत: ‘यमकेश्वर के मांझी’ ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस को दिया समर्थन

 

यह भी पढें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: डोईवाला में दिल्ली वाले दल वर्सेज उत्तराखंड क्रांति दल से दिलचस्प हुआ मुकाबला

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: कांग्रेस ने उतारे अपने 30 स्टार प्रचारक। देखें सूची

 

यह भी पढें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: जानिए रुद्रपुर के चुनावी अखाड़े में कौन है बाहुबली। किसे बता रहे हैं भल्लालदेव! देखें वीडियो

Next Post

दु:खद: तीनधारा के पास ट्रक खाई में गिरा। दो की मौत, सात घायल

देवप्रयाग/मुख्यधारा ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश की ओर आ रहे एक ट्रक तीनधारा के पास गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार सात लोग घायल हो गए, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस कार्यालय टिहरी गढ़वाल के […]
IMG 20220203 WA0013

यह भी पढ़े