उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: जानिए रुद्रपुर के चुनावी अखाड़े में कौन है बाहुबली। किसे बता रहे हैं भल्लालदेव! देखें वीडियो - Mukhyadhara

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: जानिए रुद्रपुर के चुनावी अखाड़े में कौन है बाहुबली। किसे बता रहे हैं भल्लालदेव! देखें वीडियो

admin

मुख्यधारा/रुद्रपुर

आपने बाहुबली फिल्म तो देखी ही होगी। फिल्म में किस तरह से बाहुबली और भल्लालदेव की टकराहट होती रहती है। साजिशन बाहुबली को उनकी माता से अलग कर दिया जाता है, किंतु राज्य की जनता के दिलों में हमेशा बाहुबली ही रहते हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भी ऐसे किस्से खूब सुने जा रहे हैं।
ऐसी ही ऊधमसिंहनगर जनपद की रुद्रपुर विधानसभा सीट है। जहां वर्तमान में राजकुमार ठुकराल भाजपा के विधायक थे, किंतु 2022 के चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया। इस पर वे खासे नाराज हो गए और अपने समर्थकों को साथ लेकर स्वयं को बाहुबली बताते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में रुद्रपुर की चर्चा न सिर्फ पूरे प्रदेशभर में छायी हुई है, बल्कि जिस तरह ठुकराल के समर्थन में भारी जनसमर्थन उमड़ता दिखाई दे रहा है, इससे भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों के भी कड़क ठंड में पसीना छूट रहा है।

देखें बाहुबली वीडियो:

दरअसल राजकुमार ठुकराल कट्टर हिंदूवादी नेता हैं। ऐसे में यदा-कदा वे ऐसे बोल बोल जाते हैं, जिससे उनकी पार्टी की भी छिछालेदर होती है। यही कारण रहा कि उनका इस बार टिकट काट दिया गया। राजकुमार ठुकराल का रुद्रपुर सीट पर भारी जनसमर्थन है, किंतु इस बार उनका टिकट काटा गया तो ठुकराल सहित उनके समर्थक भारी नाराज हो गए। भाजपा संगठन ने उन्हें मनाने के भरपूर प्रयास किए, किंतु वे नहीं माने और चुनाव मैदान में कूद गए।

राजकुमार ठुकराल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े समर्थक हैं। उनकी नीतियां ठुकराल को खूब पसंद आती हैं। इसी तरह प्रदेश में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके पसंदीदा नेताओं में शुमार हैं। उनका आज भी भारतीय जनता पार्टी से कोई वैर नहीं है। वे भाजपा को अपनी राजनैतिक माता बताते हैं।

राजकुमार ठुकराल बाहुबली फिल्म का जिक्र करते हुए कहते हैं कि उन्हें साजिश के तहत उनकी राजनैतिक माता से अलग कर दिया गया। वे फिलहाल किराये के मकान में जा रहे हैं, किंतु जनता के आशीर्वाद से वे इस बार भी विधायक चुनकर आएंगे और पुन: भारतीय जनता पार्टी में शरणागत हो जाएंगे।

ठुकराल ने कहा कि इस बार रुद्रपुर की जनता एक नया रिकार्ड बनाएगी और उनका बाहुबली एक बार फिर से विधानसभा पहुंचकर अपने क्षेत्रवासियों की आवाज उठाएगा।

बहरहाल, रुद्रपुर सीट पर चुनाव बड़ा कांटे का होने जा रहा है। अब यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि रुद्रपुर में जनता की तिरछी नजर में कौन भल्लालदेव साबित होगा और सबसे बड़ा जनसमर्थन मिलने के बाद कौन सा प्रत्याशी बाहुबली होने का गौरव हासिल करेगा!

Next Post

उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में चुनाव प्रचार अभियान की हुई शुरुआत: जोशी

मुख्यधारा/देहरादून भाजपा ने आज से उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में औपचारिक रूप से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। पार्टी की ओर से आधिकारिक जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि गढ़वाल की विकासनगर […]
IMG 20220201 WA0043

यह भी पढ़े