फैसलों का इंतजार : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया के लिए आज खास दिन, लोकसभा की ओर से एक पर सांसदी बहाली तो दूसरे पर बर्खास्तगी की लग सकती है मुहर - Mukhyadhara

फैसलों का इंतजार : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया के लिए आज खास दिन, लोकसभा की ओर से एक पर सांसदी बहाली तो दूसरे पर बर्खास्तगी की लग सकती है मुहर

admin
r 1 4

फैसलों का इंतजार : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया के लिए आज खास दिन, लोकसभा की ओर से एक पर सांसदी बहाली तो दूसरे पर बर्खास्तगी की लग सकती है मुहर

मुख्यधारा डेस्क

मानसून सत्र के खत्म होने में अभी गिनती शुरू हो गई है। पिछले महीने 20जुलाई से शुरू हुआ सत्र 3 दिन बाद 11अगस्त को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित होना प्रस्तावित है। वहीं आज संसद में राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया के लिए खास दिन है। लोकसभा की ओर से राहुल गांधी की आज सांसद बहाली पर मुहर लग सकती है। वहीं भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया की संसद सदस्यता खत्म करने का एलान भी हो सकता है।

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनसी लोकसभा में वापसी का कांग्रेस को बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी की संसदीय बहाल करने के लिए कागज पूरे तैयार हो गए हैं अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्ताक्षर करने का इंतजार हो रहा है। लोकसभा के अधिकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी को पढ़ने के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढें : देहरादून: स्मार्ट सिटी (Smart City) के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ 26 जनवरी 2024 तक करें पूर्ण: डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल

माना जा रहा है कि राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस नेता तत्काल राहुल गांधी की सांसदी बहाल करने की मांग कर रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले में लोकसभा सचिवालय को पत्र भी लिखा था। केंद्र पर निशाना साधते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जिस तेजी से पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किया गया, उसी तेजी से उनकी सदस्यता फिर से बहाल की जाए।

चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर राहुल गांधी की संसद सदस्यता जल्द से जल्द बहाल करने का अनुरोध किया ताकि वह सदन की कार्यवाही में भाग ले सकें। वहीं, कांग्रेस इसे लेकर अपनी रणनीति भी बना रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सांसदी को लेकर स्पीकर ओम बिरला पर दबाव बनाने की रणनीति तय करने के लिए पार्टी के लोकसभा सदस्य सोमवार को संसद परिसर में बैठक करेंगे। कांग्रेस हाईकमान ने भी पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है, जिसमें राहुल गांधी की सदस्यता बहाली की मांग को लेकर चर्चा हो सकती है। पार्टी के संसदीय कार्यालय में सुबह 10.30 बजे बैठक होनी है।

बता दें कि मोदी सरनेम मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की ओर से दाखिल की गई याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उनकी सजा पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि राहुल गांधी को इस मामले में सर्वाधिक सजा दी गई है कि हालांकि सर्वाधिक सजा देने की वजह नहीं बताई गई है। कांग्रेस ने राहुल गांधी को जल्द लोकसभा में जाने की इजाजत देने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर यूपी के इटावा से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया को लोकसभा से संसद की सदस्यता से बर्खास्तगी का फरमान सुनाया जा सकता है।

कांग्रेस ने भाजपा सांसद कठेरिया को संसद से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की

कांग्रेस भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया की संसदीय बर्खास्त करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डाल रही है। ‌मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब राहुल गांधी की 24 घंटे में संसदीय बर्खास्त हो सकती है तो रामशंकर कठेरिया की क्यों नहीं। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सांसद कठेरिया को सजा होने मामले में लोकसभा अध्यक्ष से संसद सदस्यता खत्म करने की मांग की है।

यह भी पढें : उत्तराखंड में हर साल मौसम लेकर आया कई मुसीबतें और चुनौतियां

दिग्विजय सिंह ने कहा- अब देखते हैं कि जिस तरह राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में समाप्त कर दी गई थी, इनकी सदस्यता समाप्त होती है या नहीं? आगे इसी से पता चलेगा कि हमारे लोकसभा के अध्यक्ष कितनी निष्पक्षता से काम करते हैं। साथ में जब राहुल गांधी की सजा को स्थगित कर दिया गया है। उनकी सदस्यता कब तक बहाल होती है, इस पर भी देखते हैं।

बता दें कि शनिवार को ‌कोर्ट ने इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को 2 साल के कारावास और 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। जिस मामले में कठेरिया को सजा सुनाई गई है, वह 16 नवंबर 2011 की है। बिजली कंपनी टोरंट पावर लिमिटेड, आगरा के मैनेजर भावेश रसिक लाल शाह बिजली चोरी से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे थे। ये सुनवाई शहर के साकेत मॉल स्थित ऑफिस में चल रहा था। तभी स्थानीय सांसद रामशंकर कठेरिया 10-15 समर्थकों के साथ आए और भावेश रसिक लाल शाह के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसमें शाह को काफी चोटें आई थीं। इस घटना की टोरंट पावर के सुरक्षा निरीक्षक ने हरीपर्वत थाने में तहरीर दी थी। इस पर रामशंकर कठेरिया और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मामले में आगरा की एमपी-एमएलए कोर्ट ने भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को 2 साल की सजा सुनाई है।

यह भी पढें : दिग्गजों में शुमार थे स्व. सोबन सिंह जीना (Soban Singh Jeena), नहीं छोड़ा पहाड़

Next Post

नोटिफिकेशन जारी: साढ़े 4 महीने बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता हुई बहाल, कांग्रेस पार्टी में जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं ने बजाए ढोल नगाड़े

नोटिफिकेशन जारी: साढ़े 4 महीने बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता हुई बहाल, कांग्रेस पार्टी में जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं ने बजाए ढोल नगाड़े मुख्यधारा डेस्क राहुल गांधी साढ़े 4 महीने बाद लोकसभा सांसद बन गए हैं। ‌इसके […]
rahul 1 1

यह भी पढ़े