कांग्रेस से पूछने लगी जनता:  जब आगाज़ ऐसा है तो कैसा होगा अंजाम! - Mukhyadhara

कांग्रेस से पूछने लगी जनता:  जब आगाज़ ऐसा है तो कैसा होगा अंजाम!

admin 1
images 73

कांग्रेस से पूछने लगी जनता:  जब आगाज़ ऐसा है तो कैसा होगा अंजाम

मुख्यधारा/देहरादून
उत्तराखंड में कांग्रेस इस बार सरकार बनाने का दावा कर रही है, किंतु सभी दलों द्वारा अधिकांश सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाने के बावजूद कांग्रेस अभी एक भी सीट पर अपने प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं कर पाई है। हां यह अलग बात है कि एक कांग्रेस नेता ने अपना नाम घोषित होने से पहले ही 21 जनवरी को अपना नामांकन भी करा दिया है। पार्टी की इस कार्यशैली को देख प्रदेश की जनता भी सवाल पूछने लगी है कि जब आगाज़ ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा कांग्रेस!
बताते चलें कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी 59 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नाम 3 दिन पहले ही घोषित कर चुकी है। इसके अलावा उत्तराखंड क्रांति दल और आम आदमी पार्टी भी अधिकांश सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित कर चुकी है, किंतु कॉन्ग्रेस में अभी भी नामों को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका।
 हालांकि गत रात्रि हरीश रावत ने कहा था कि लगभग सभी सीटों पर नाम फाइनल हो चुका है, किंतु तीन-चार सीटों पर कुछ उलझन है, जिसको दूर किया जा रहा है। हरीश रावत द्वारा यह बात कहे जाने के अब 24 घंटे बीत चुके हैं, किंतु अब तक भी कांग्रेस समर्थकों सहित प्रत्याशी व प्रदेश की जनता कांग्रेस हाईकमान की ओर टकटकी लगाए बैठी है, किंतु नामों की सूची है कि बाहर ही नहीं निकल पा रही! ऐसे में सोशल मीडिया पर कांग्रेस को लेकर खूब चुटिया ली जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि प्रत्याशियों की घोषणा करने में अड़ंगा आने के पीछे हरीश रावत और प्रीतम सिंह का कुछ सीटों को लेकर एक मत नहीं होना है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि अब करीब 64 से अधिक सीटों पर सभी सहमत हो गए हैं और देर रात्रि तक प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाने की संभावना है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस कब तक अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर पाती है!
Next Post

ब्रेकिंग Uttarakhand: कांग्रेस ने 53 सीटों पर किए प्रत्याशी घोषित। देखें सूची

मुख्यधारा/देहरादून आखिरकार लंबी माथापच्ची के बाद उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है। कांग्रेस की पहली सूची में 53 सीटों पर नाम फाइनल किए गए हैं। इसके अलावा शेष सीटों के लिए […]
uttarakhand congress

यह भी पढ़े