विधायक मनोज रावत ने उठाया अपनी विधानसभा में सुरक्षा किट बांटने का बीड़ा - Mukhyadhara

विधायक मनोज रावत ने उठाया अपनी विधानसभा में सुरक्षा किट बांटने का बीड़ा

admin
IMG 20200601 WA0019

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने अपनी विधानसभा क्षेत्र की लगभग 350 ग्राम पंचायतों में सुरक्षा किट बांटने का बीड़ा उठाया है। यही नहीं विधायक निधि के माध्यम से वे अस्पतालों के चिकित्सकों को पीपीई किट का वितरण भी करंगे। विधायक के इस कार्य की केदारनाथ विधानसभा में खूब सराहना हो रही है।

IMG 20200601 WA0012
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने पहाड़ में चढ़ते इस वैश्विक महामारी पर चिंता व्यक्त की है। उन्होने कहा कि जागरूकता से ही इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने ग्राम पंचायत के हर एक तोक तक कोरोना काल में गांव में रहने वाले प्रत्येक ग्रामवासी,प्रवासी भाई-बहिनों, ग्राम प्रहरियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों,आशा वर्करों, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, सरपंच, वन पंचायत सदस्यों, कीर्तन मंडल दल, ग्राम पंचायत के वार्ड मेंबर, प्रधानगण, उप प्रधान व क्वारंटाइन सेंटर में हर व्यक्ति तक कोरोनावायरस की सुरक्षा से संबधित किट-मास्क, ग्लबस, सेनिटाइजर, साबुन, डिटोल, फिनाइल, सहित क्वारंटाइन सेंटर व अस्पतालों में डाक्टरों के लिए पीइपी किट बांटने का बीड़ा उठाया है।

IMG 20200601 WA0002

इस अभियान का शुभारंभ भी हो गया है। बताते चलें कि केदारघाटी में लगभग 350 ग्राम सभाएं हैं। विधानसभा इन सभी ग्रामसभाओं में कोरोना से बचाव व राहत सामग्री उपलब्ध कराएंगे।

IMG 20200601 WA0013
इस दौरान विधायक के साथ वितरण प्रणाली में मनीष कुंवर, रणजीत रावत, कैलाश कुंवर, ब्लॉक अध्यक्ष अगस्त्यमुनि हरीश गुसाईं भी शामिल हैं।

IMG 20200601 WA0005

Next Post

ब्रेकिंग कोरोना : उत्तराखंड में 6417 लोगों को रिपोर्ट का इंतजार। आज 23 नए मामले। कुल 929

मुख्यधारा ब्यूरो देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना आंकड़ा 929 पहुंच गया है, जबकि अब तक कुल 200 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। ऐसे में अब प्रदेश में 720 एक्टिव मामले हैं। आज दोपहर दो बजे जारी हैल्थ बुलेटिन […]
images 28

यह भी पढ़े