देहरादून। कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़़ने के लिए उत्तराखंड के समस्त विधायकगण जहां अपनी विधायक निधि से 15-15 लाख रुपए देंगे, वहीं एक विधायक ऐसे भी हैं, जिन्होंने इसके लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
कुमाऊं मंडल से धारचूला के विधायक हरीश धामी ने जनता की भावना और कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए अपनी विधायक निधि वित्तीय वर्ष 2019-20 से कोविड-19 की रोकथाम हेतु 30 लाख रुपए देने जा रहे है।
यह धनराशि कार्यदायी संस्था मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ को अवमुक्त की जाएगी।
विधायक हरीश धामी की इस पहल की प्रदेशभर में खूब सराहना हो रही है, वहीं अन्य विधायकों के लिए भी इसे प्रेरणास्रोत माना जा रहा है।