Header banner

बड़ी खबर Corona : आज प्रदेशभर में रिकार्ड 1637 संक्रमित। देहरादून में 600 से अधिक मामले तो हरिद्वार में 300 पार

admin
corona virus 1

देहरादून। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमितों  का नया रिकॉर्ड बन गया है। आज उत्तराखंड में 1637 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इससे पहले बीते दिवस 1115 संक्रमित सामने आए थे। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 10397 हो गया है। इसके अलावा आज 12 और मरीजों की मौत हुई है, जबकि 1009 मरीज अस्पतालों से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए।

आज शाम को जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार 9088 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1637 लोग पॉजिटिव पाए गए। आज जांच के लिए 7291 सैंपल भेजे गए, जबकि अभी भी 11797 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

आज देहरादून जिले से सर्वाधिक 623 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा हरिद्वार जिले से 318 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जिले से 240 लोग संक्रमित हुए हैं और नैनीताल जिले में आज 211 नए मरीज सामने आए हैं।

इसके अलावा उत्तरकाशी जिले से 47, टिहरी गढ़वाल से 27, रुद्रप्रयाग से 12, पिथौरागढ़ से 34, पौड़ी गढ़वाल से 57, चंपावत जिले से 32, चमोली से 7, बागेश्वर से 13 और अल्मोड़ा जनपद से 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

20200913 194719 1

प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 31973 पर पहुंच गया है, इनमें से 21040 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 65.81 प्रतिशत है। उत्तराखंड में 414 मरीजों की विभिन्न बीमारियों के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 122 मरीज राज्य से बाहर माइग्रेट कर चुके हैं।

Next Post

स्कूल फीस मामला : इस स्कूल ने फीस जमा न करने पर रोका बच्चों का रिजल्ट। अभिभावकों में आक्रोश

देहरादून। प्राइवेट स्कूलों में अभिभावकों द्वारा फीस जमा न करने के दुष्परिणाम दिखने शुरू हो गए हैं। ताजा मामला दून पब्लिक स्कूल भानियावाला देहरादून का है, जहां फीस जमा न करने के कारण बच्चों का रिजल्ट रोका गया। विगत कुछ […]
school fee

यह भी पढ़े