देश-दुनिया: Tesla के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बने, बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़ा - Mukhyadhara

देश-दुनिया: Tesla के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बने, बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़ा

admin
gautam

देश-दुनिया: टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बने, बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़ा

गौतम अडानी 32वें स्थान पर पहुंचे

मुख्यधारा डेस्क

एक बार फिर टेस्ला कंपनी के चेयरमैन एलन मस्क दुनिया में सबसे अमीर बिजनेसमैन हो गए हैं। वहीं अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी की दौलत लगातार घटती जा रही है। एलन मस्क ने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की पोजीशन फिर से हासिल कर ली है। टेस्ला के शेयर 5.5% बढ़कर 207.63 डॉलर पर पहुंच गए है जिस कारण मस्क की नेटवर्थ बढ़ी है।

यह भी पढ़े : D.El.Ed. entrance exam: उत्तराखंड में डीएलएड (D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा 20 मई को, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च

ब्लूमबर्ग बिलेयनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मस्क की कुल नेटवर्थ 187.1 बिलियन डॉलर (करीब 15.4 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। दुनिया के सबसे बड़े फैशन ग्रुप लुई वितॉ मोएट हेनेसी के सीओ बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 185.3 बिलियन डॉलर (करीब 15.32 लाख करोड़ रुपए) है। एक समय गौतम अडानी दुनिया के दूसरे नंबर के रईस शख्स बन गए थे। लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी ने इतनी तेजी के साथ दौलत गंवाई कि आज वह 32वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस दौरान टेस्ला के शेयरों में तेजी आने की वजह से एक बार फिर से एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

यह भी पढ़े :दर्दनाक हादसा: पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल मोटरमार्ग (Kaljikhal motorway) पर वाहन खाई में गिरा, एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत

अभी तक अडानी ने 82 अरब डॉलर गंवाया है. हाल के समय में गौतम अडानी कि संपत्ति 124 अरब डॉलर से घटकर 37.7 अरब डॉलर रह गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ही इकलौते भारतीय है जो बिलेनियर्स की टॉप टेन लिस्ट में शामिल है। 81.1 बिलियन डॉलर (6.70 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ अंबानी 10वें नंबर पर है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस, चौथे पर बिल गेट्स और पांचवें पर वॉरेन बफे हैं। नवंबर 2021 में मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बने थे।

यह भी पढ़े :Graphic Era में विथ संगम का आयोजन

उन्होंने अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पछाड़कर ये मुकाम हासिल किया था। अभी कुछ समय पहले एलन मस्क बर्नार्ड अरनॉल्ट से पिछड़ कर दूसरे पोजीशन पर आ गए थे। लेकिन अब एक बार फिर एलन मस्क दुनिया में सबसे अमीर शख्स हो गए हैं।

Next Post

स्वास्थ्य चौपाल: Youth-20 Consultancy के तहत अंतर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा से सटे विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य चौपाल आयोजित

स्वास्थ्य चौपाल: यूथ- 20 कन्सल्टेंसी (Youth-20 Consultancy) के तहत अंतर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा से सटे विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य चौपाल आयोजित वाई-20 कंसलटेंसी कार्यक्रम मुख्यधारा डेस्क अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश द्वारा यूथ- 20 कन्सल्टेंसी के अन्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा […]
s 1

यह भी पढ़े