Header banner

एक नजर: 48 साल पहले आज के दिन क्रिकेट के पहले वनडे वर्ल्ड कप (first oneday world cup) की हुई शुरुआत, वेस्टइंडीज बनी थी चैंपियन

admin
n 1 1

एक नजर: 48 साल पहले आज के दिन क्रिकेट के पहले वनडे वर्ल्ड कप (first oneday world cup) की हुई शुरुआत, वेस्टइंडीज बनी थी चैंपियन

टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया

मुख्यधारा डेस्क

आज पूरी दुनिया भर में क्रिकेट का खेल ग्लैमर और चकाचौंध से भरा हुआ जाना जाता है। टी-20 और आईपीएल टूर्नामेंट ने इस खेल को और भी फास्ट कर दिया है। भारत में भी क्रिकेट युवाओं के बीच खूब लोकप्रिय है। लेकिन 70 के दशक में क्रिकेट टेस्ट मैच और वनडे तक ही सीमित था। लेकिन उस दौर में भी क्रिकेट देखने और सुनने का भी जबरदस्त क्रेज हुआ करता था। क्रिकेट प्रेमी ऑफिस, दुकानों और सड़कों पर रेडियो से क्रिकेट की कमेंट्री सुनते रहे थे। आज हम बात करेंगे पहले ‘वनडे वर्ल्ड कप’ की। क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन 7 जून साल 1975 में क्रिकेट के पहले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी।

इंग्लैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया था जिसमें भारत भी एक था। क्रिकेट के इस पहले वर्ल्ड कप को क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने जीता था। इस वर्ल्ड कप की एक खास बात ये थी कि हर मैच 60 ओवरों का खेला गया था।

यह भी पढें : रोचक जानकारी: दुनिया में सबसे अच्छा उत्तराखंड की ‘बद्री गाय (badri cow)’ का दूध

पहले वर्ल्ड कप में जो 8 टीमें मैदान में थीं, उन्हें 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया था। पहले ग्रुप में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत और पूर्वी अफ्रीका की टीमें थीं। वहीं, दूसरे ग्रुप में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें थीं।

इंग्लैंड के ही 4 अलग-अलग मैदानों पर पूरे टूर्नामेंट के 16 मैच खेले गए। फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया। वर्ल्ड कप में हुए भारत और इंग्लैंड के मैच को 2 वजहों से याद किया जाता है। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेनिस एमिस ने शतक लगाया था। ये वर्ल्ड कप का पहला शतक था।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: 1425 अभ्यर्थियों को दिए गए उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand Police) में नियुक्ति पत्र, सीएम धामी बोले: 1550 रिक्त पदों पर शीघ्र होगी नई भर्ती

इसी मैच को भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर की धीमी पारी के लिए भी याद किया जाता है। गावस्कर ने बेहद धीमा खेलते हुए 174 गेंदों में केवल 36 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम नॉकआउट से पहले ही बाहर हो गई थी। पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया और दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। वर्ल्ड कप के इतिहास में यह एकमात्र वर्ल्ड कप है, जिसमें एशिया उपमहाद्वीप की कोई भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची। पहला विश्व कप 7 से 21 जून के बीच खेला गया था। इस दौरान हर मैच 60 ओवरों का होता था। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीका टीमें शामिल थीं। इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज ने कप अपने नाम किया।

Next Post

 मुख्यमंत्री ने चेपडो थराली में किया शौर्य महोत्सव (Shaurya Mahotsav) का शुभारंभ

 मुख्यमंत्री ने चेपडो थराली में किया शौर्य महोत्सव (Shaurya Mahotsav) का शुभारंभ  अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी के स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।  क्षेत्र के विकास से संबंधित 16.50 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का […]
c 1 1

यह भी पढ़े