video : 11 हजार फीट की ऊंचाई पर दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल (Butter festiwal) में सराबोरहुए क्षेत्रवासी - Mukhyadhara

video : 11 हजार फीट की ऊंचाई पर दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल (Butter festiwal) में सराबोरहुए क्षेत्रवासी

admin
1660757570879

नीरज उत्तराखंडी/दयारा बुग्याल, उत्तरकाशी

11 हजार फीट की ऊंचाई पर दयारा बुग्याल में बटर फैस्टिवल (Butter festiwal) (अढूडी उत्सव) का विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने विधिवत पूजा – अर्चना कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी।

video

बटर फैस्टिवल (Butter festiwal) कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने कहा कि यह अढूडी उत्सव हमारे पारंपारिक सांस्कृतिक को दर्शाता है। इस प्रकार के आयोजनों से निश्चित ही पहाड़ के रीति रिवाजों को एक विशेष पहचान मिलती है। हमारा प्रयास है कि इस बटर फैस्टिवल (अढूडी उत्सव) को आगामी दिनों में भव्य स्वरूप दिया जायेगा।

1660757910901

सरकार निरन्तर पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने व पर्यटन से क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिये भरसक प्रयास कर रही है।

वहीं विधायक ने क्षेत्र के लोगों के साथ दूध- मक्खन की होली खेलकर बुग्याल की अनुपम सुन्दरता का आनंद लिया।

1660757885554

बता दें कि जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 42 किलोमीटर की सड़क दूरी और भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल गांव से 9 किलोमीटर पैदल दूरी पर स्थित 28 वर्ग किलोमीटर में फैले दयारा बुग्याल में सदियों से अढूंड़ी उत्सव मनाया जाता आ रहा है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही रैथल समेत आसपास के गांवों के ग्रामीण अपने मवेशियों के साथ बुग्याली क्षेत्रों में स्थित अपनी छानियों में चले जाते हैं।

पूरे गर्मी के मौसम में वह वहीं रहते हैं। वे अंढूड़ी उत्सव (बटर फेस्टिवल) (Butter festiwal) मनाकर ही गांव लौटते हैं। लेकिन, लौटने से पहले वे प्रकृति का शुक्रिया अदा करने को इस मेले का आयोजन करते हैं।

1660757856756

दयारा बुग्याल पर्यटन सामिति के अध्यक्ष मनोज राणा ने बटर फेस्टिवल में तीन प्रमुख मांगें गंगोत्री विधायक के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि दयारा बुग्याल मेले को राजकीय मेला घोषित करने एवं रैथल, नटीण, बार्सू, दयारा बुग्याल ट्रेक मार्गों का सुधारीकरण का कार्य किया जाय। साथ ही रैथल गांव से गोई बेस केम्प तक रोपवे का निर्माण किया जाय।

1660757748675

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, जिला महामंत्री भाजपा हरीश डंगवाल, एसपी अपर्ण यदुवंशी, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सीएमओ डॉ केएस चौहान, एसडीएम चतर सिंह चौहान, डीएसओ संतोष भट्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित सामिति के पदाधिकारी एवं स्थानीय जनता व पर्यटक उपस्थित रहे।

Next Post

uksssc पेपर लीक मामला: ED की एंट्री से प्रकरण में शामिल लोगों की बढीं धड़कनें। भेजी जाएगी डिटेल

नकल माफियाओं को नेस्तनाबूद करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से भी की जाएगी जानकारी साझा मजबूत कानूनी शिकंजा कसने के लिए एसटीएफ ने कराए न्यायालय में अब तक पंद्रह अहम गवाहों के बयान कलमबंद गवाहों के बारे में जानकारी गोपनीय […]
images 12

यह भी पढ़े