मुख्यधारा पर आज का पंचांग (panchang) राशिफल, जानिए कैसा रहेगा सोमवार 5 सितंबर का दिन - Mukhyadhara

मुख्यधारा पर आज का पंचांग (panchang) राशिफल, जानिए कैसा रहेगा सोमवार 5 सितंबर का दिन

admin
panchang Mukhyadhara 2

दिनांक- 05 सितंबर 2022

🌺 आज का पंचांग(panchang) 🌺

  • दिन – सोमवार
  • संवत्सर नाम – नल
  • युगाब्दः- 5124
  • विक्रम संवत- 2079
  • शक संवत -1944
  • अयन – याम्यायन (दक्षिणायन)
  • गोल – सौम्य (उत्तर)
  • ऋतु – वर्षा
  • काल (राहु)- उत्तर दिशा
  • मास – भाद्रपद
  • पक्ष – शुक्ल पक्ष
  • तिथि- नवमी
  • नक्षत्र – मूल
  • योग – प्रीति
  • करण- तैतिल
  • दिशा शूल- पूर्व दिशा में
  • 🌞सूर्योदय- 5:45
  • 🌞पाक्षिक सूर्य— पू.फा. नक्षत्र में
  • 🌺आज का व्रत व विशेष:- महानन्दा नवमी ।
  • 🌹आने वाला व्रत व विशेष :- कर्माधर्मा एकादशी व्रत – मंगलवार ।
  • 🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
  • नारदजी ने पहली बार राधिका का दर्शन वृषभानु की गोद में किया था।
  • 🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 7:19 से 8:53 एवं 3:09 से 4:43 तक ।
  • 🌚 राहु काल :- प्रातः के 7:14 से 8:48 बजे तक ।

🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺

ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं होता है और गुरु से बड़ा कोई दानी नहीं होता है।

5 सितंबर का राशिफल

मेष

जोखिम से उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति पहले से अच्‍छी चल रही है। घरेलू सुख बढ़ चढ़कर है। घर में सम्मिलित होकर आप काम को कर रहे हैं। यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ

किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। ध्‍यान दें। धार्मिक स्थलों की यात्रा और शुभ कार्यों में खर्च हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान अच्‍छा, व्‍यापार भी सही चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन

जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। व्‍यापारिक लाभ होगा। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा होगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें। कार्यक्षेत्र में हर तरह का माहौल मिलेगा।

कर्क

शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चल रहा है। सायंकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। पीली वस्‍तु पास रखना और बजरंग बली की अराधना करना शुभ होगा।

सिंह

भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। शुभ होगा। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। नए सौदों से प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य आपका बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या

भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि संभव है लेकिन कलह भी हो सकती है। घरेलू सुख बाधित हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला

घोर पराक्रमी बने रहेंगे। व्‍यापारिक लाभ होगा। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा। प्रेम और संतान की स्थिति भी ठीक है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें। बच्चों की शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में सफलता की खबर मन में प्रसन्नता लाएगी।

वृश्चिक

कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। धन का आवक बढ़ेगा लेकिन निवेश न करें। बाहर का खाना खाने की वजह से पेट फूलने की शिकायत हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका पहले से बेहतर, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार बहूत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु

सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। समाज में सराहे जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बढ़िया, प्रेम-संतान बहुत अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। लाल वस्‍तु पास रखें। हाथ में पर्याप्त पैसा होने का आनंद मिलेगा और निवेश की योजना भी बनाएंगे।

मकर

खर्च की अधिकता मन को सताएगी। अज्ञात भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार मध्‍यम रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें। यात्रा की स्थिति सुखद और लाभकारी रहेगी।

कुंभ

आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान, व्‍यापार अति उत्‍तम है। हरी वस्‍तु पास रखे। संतान की ओर से संतोषजनक समाचार प्राप्त होगा। दोपहर के समय किसी कानूनी विवाद या मामले में जीत आपके लिए खुशी का कारण हो सकती है।

मीन

शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यापारिक समस्‍या हल होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान, व्‍यापार अति उत्‍तम है। पीली वस्‍तु पास रखें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहे छात्रों को विशेष सफलता मिलेगी।

Next Post

शिक्षक दिवस (Teachers Day) विशेष : महान शिक्षाविद और पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षकों के योगदान को देशभर में बढ़ाया

शंभू नाथ गौतम आज शिक्षक दिवस (टीचर्स डे) (Teachers Day) पूरे देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। यह एक ऐसा दिवस है जो सीधे ही शिक्षक और विद्यार्थियों से जुड़ा हुआ है। विद्यार्थियों के जीवन में […]
IMG 20220905 WA0005

यह भी पढ़े