विधायक मनोज रावत ने सीएम धामी के सम्मुख रखी तीर्थ पुरोहितों व हक-हकूकधारियों की समस्या। शीघ्र चार धाम यात्रा खुलवाने की मांग - Mukhyadhara

विधायक मनोज रावत ने सीएम धामी के सम्मुख रखी तीर्थ पुरोहितों व हक-हकूकधारियों की समस्या। शीघ्र चार धाम यात्रा खुलवाने की मांग

admin
FB IMG 1631017842290
देहरादून/मुख्यधारा
चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर केदारनाथ विधायक मनोज रावत के नेतृत्व में आज चारों धामों के तीर्थ पुरोहित व हक-हकूकधारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने अपनी मांग को प्रमुखता से सीएम के सम्मुख रखकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

इस मौके पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना की पहली लहर आने पर उत्तराखण्ड के चार धामों के निवासियों और इन धामों से जुड़े हक-हकूकधारियों ने भारी मन के साथ अपनी सदियों पुरानी परंपराओं के साथ समझौता करते हुए सरकारों द्वारा तय करोना प्रोटोकाल का अक्षरश: पालन किया। पहली बार दो सालों से लगातार बाबा केदारनाथ जी की डोली को मोटर वाहन द्वारा उनके धाम पंहुचाया गया।
IMG 20210907 WA0005
विधायक मनोज रावत ने तर्क देते हुए कहा है कि वर्तमान में देश और उत्तराखण्ड के सभी तीर्थ और पर्यटक स्थल श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं, ऐसे में उत्तराखण्ड के चारों धामों को दर्शनार्थियों के लिए न खोले जाने का निर्णय किसी भी तर्क की कसौटी पर खरा नहीं उतर रहा है।
ये चार धाम न केवल यहां के निवासियों की, बल्कि पूरे राज्य की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार हैं। चार धाम यात्रा न खुलने से हरिद्वार ऋषिकेश- हल्द्वानी- रामनगर से लेकर चारों धामों तक के व्यवसायी आर्थिक रूप से बर्बाद हो गए हैं। कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान बिकने की कगार पर हैं।
विधायक मनोज रावत ने चारों धामों से जुड़े हक-हकूकधारियों, सभी प्रकार के व्यवसायियों तथा दुनिया भर के हिन्दू धर्मावलंबियों की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध करते हुए कहा है कि अतिशीघ्र चारों धामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोलने का निर्णय लिया जाए।

 

यह भी पढें : सभी विभाग निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें घोषणाएं : धामी

 

यह भी पढें : Breaking : देहरादून जिले में उप जिलाधिकारियों के ट्रांसफर

 

यह भी पढें : महाराज ने कार्यों की धीमी गति को देखते हुये अधिकारियों को तेजी लाने के दिये निर्देश

 

यह भी पढें : Video : चंबा-नागणी मार्ग पर पहाड़ी से ऐसे गिरा भारी चट्टान। वाहन सवार बाल-बाल बचे

Next Post

उत्तराखंड में दिसम्बर तक किया जाऐगा राज्य में शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनैशन : धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य संवाद- 2021 का शुभारंभ किया सम्भावित तीसरी लहर को लेकर पुख्ता तैयारियां खुशियों की सवारी का फ्लैग ऑफ   देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुभाष रोड, देहरादून स्थित एक होटल में स्वास्थ्य संवाद […]
CM Photo 05 dt 07 September 2021

यह भी पढ़े