महाराज ने कार्यों की धीमी गति को देखते हुये अधिकारियों को तेजी लाने के दिये निर्देश - Mukhyadhara

महाराज ने कार्यों की धीमी गति को देखते हुये अधिकारियों को तेजी लाने के दिये निर्देश

admin
satpal maharaj 1
  • सांस्कृतिक दलों के यात्रा किराए संबंधी बिलों के तत्काल भुगतान के निर्देश

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से शासन स्तर के अधिकारियों साथ सोमवार को एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सुभाष रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय में सोमवार को शासन स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की धीमी प्रगति को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करवा लिये जाएं।

सतपाल महाराज ने कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य की धीमी गति को देखते हुये अधिकारियों को ठोस कदम उठाने को कहा है।

satpal maharaj 2

बैठक में लोक कलाकारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता एवं उनके यात्रा किराये के भुगतान से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। संस्कृति मंत्री महाराज ने कहा कि सांस्कृतिक दलों के यात्रा किराए से संबंधित बिलों के भुगतान जो भी अनुमन्य हो उसको तुरंत किया जाए।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि महाभारत एवं रामायण सर्किट के अंतर्गत विकसित होने वाले सभी रूटों पर यूनिवर्सल कैरावन होने चाहिए। उन्होंने गंगा आरती के साथ साथ यमुना एवं सरयू जी की आरती को तुरंत प्रारंभ किए जाने के लिए भी अधिकारियों को आदेशित किया।

महाराज ने कहा कि स्मार्ट सिटी में सिटी सेंटर (प्लाजा) मीटिंग प्वाइंट बनाने के लिए भी अभी से हमें तैयारी करनी होगी। बैठक के दौरान उन्होंने पर्यटन अधिकारियों से कहा कि सौंग नदी में जहां गर्म पानी का स्रोत है उस स्थान पर महिलाओं एवं पुरुषों के स्नान के लिए अलग-अलग स्थान बनाए जाएं। साथ ही उस स्थान को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाए। पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड में रोपवे के लिए भी प्रस्ताव तैयार करें। उन्होने निर्माणाधीन रोपवे के कार्यों को समय से पूरा करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये।

satpal maharaj 3

सतपाल महाराज ने सतपुली टीआरएस निर्माण में तेजी लाने को कहा है। उन्होने कहा कि चौबट्टाखाल तथा रसिया महादेव टीआरएच की डीपीआर बने हुए लगभग 15 दिन और सतपुली कार पार्किंग की डीपीआर बने हुए लगभग 1 सप्ताह हो चुका है। इस पर भी तत्काल आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद पौड़ी स्थित विकासखंड पोखरा के अंतर्गत दीवा डांडा के लिए झालापाड़ी से दीवा डाण्डा ट्रैक रूट को भी दुरस्त करने को कहा है।

सतपाल महाराज ने संस्कृति विभाग के अधिकारियों से कहा कि वीरांगना तीलू रौतेली संग्रहालय के मामले में शासन स्तर पर जो भी औपचारिकताएं हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए।

बैठक में पर्यटन सचिव दिलीप दिलीप जावलकर, महानिदेशक संस्कृति स्वाति एस. भदौरिया, संस्कृति निदेशक बीना भट्ट, संयुक्त निदेशक पर्यटन विवेक चौहान एवं वरिष्ठ शोध अधिकारी एस. एस. सामन्त आदि मौजूद थे।

 

यह भी पढें : Video : चंबा-नागणी मार्ग पर पहाड़ी से ऐसे गिरा भारी चट्टान। वाहन सवार बाल-बाल बचे

 

यह भी पढें : दु:खद खबर : ऋषिकेश-गौचर मार्ग पर ट्रक खाई में गिरा। चालक की मौत

 

यह भी पढें : बद्रीनाथ वन प्रभाग क्षेत्रांतर्गत अवैध वन उत्पाद ले जाने वाले ट्रक चालक-परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज। वाहन सहित माल बरामद

 

यह भी पढें : Video सियासत : रुड़की में मेयर से भिड़ गए विधायक समर्थक। ये था मामला

Next Post

एम्स ऋषिकेश में रेडियो थैरेपी विभाग में नेशनल न्यूट्रिशन वीक के तहत पोषण जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित

ऋषिकेश/मुख्यधारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की रेडियो थैरेपी विभाग में मरीजों के लिए नेशनल न्यूट्रिशन वीक के तहत पोषण जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग की आहार एवं पोषण विशेषज्ञ द्वारा कैंसर मरीजों को उनके इलाज […]
aiims 6 set 4

यह भी पढ़े