देहरादून/मुख्यधारा
बीते रविवार को देहरादून में सड़क हादसे में गंभीर घायल होने पर सड़क पर तड़पते पुलिस कांस्टेबल को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की बजाय उसका वीडियो बनाने वाले पुलिस कर्मी पर (Cheeta Police Suspend) गाज गिर गई है। उसे सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि पुलिसकर्मी के साथ वाले पीआरडी जवान को उसकी मूल तैनाती स्थल पीआरडी निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है।
बताते चलें कि रविवार रात्रि ढाई बजे के करीब हर्रावाला के पास डोईवाला की ओर से आ रहे पुलिस कर्मी राकेश राठौर की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसा इतना भयानक था कि इसमें राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर ही तड़पते रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना मौके पर तत्काल चीता पुलिस (Cheeta Police Suspend) का एक सिपाही व एक पीआरडी जवान पहुंचे। यहां उन्होंने 108 को फोन कर इंतजार करने लगे। यही नहीं घायल राकेश राठौर के तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाने की बजाय वे उनका वीडियो बनाते रहे। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर्मियों द्वारा घायल का बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यदि उक्त समय घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
इस मामले का देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने संज्ञान लिया। इसी कड़ी में आज उक्त पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई (Cheeta Police Suspend) की गई। इस मामले में सीओ डोईवाला अनिल शर्मा को जांच के आदेश दिए गए हैं। जांचोपरांत ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग में बंपर तबादले (Shiksha Vibhag Transfer) देखें सूची