देहरादून/मुख्यधारा
इन दिनों देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर (Dehradun police) अपने सख्त अनुशासन वाली कार्यशैली के कारण मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने जनपद के किसी भी पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान लापरवाही न बरतने के सख्त हिदायत दिए हैं, किंतु पुलिस कर्मी हैं कि अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि लापरवाही की गाज एक चौकी प्रभारी व एक थाना प्रभारी पर गिर गई है। इसके अलावा 4 पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है।
SSP से प्राप्त जानकारी के अनुसार(Dehradun police) एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर की रात्रि चैकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ जगहों पर चैकिंग के निर्देश दिए थे। इसका जायजा लेने के लिए वे स्वयं रात्रि करीब डेढ से 3:30 बजे तक अपने निजी वाहन से सड़कों पर घूमते रहे। इस दौरान पाया गया कि नियत स्थानों से कर्मचारी नदारद पाए गए।
इसी क्रम में उन्होंने राजपुर के थाना प्रभारी, आराघर के चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा चार पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी एसएसपी द्वारा व्हाट्सएप पर लोकेशन की जानकारी न देने के मामले में अब तक 6 चौकी प्रभारियों को हटाया जा चुका है। एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।