सिंगटाली मोटर पुल (Singtali Motor Bridge)निर्माण की मांग को लेकर विधायक रेणु बिष्ट से मिला संघर्ष समिति का शिष्टमंडल, दी ये चेतावनी - Mukhyadhara

सिंगटाली मोटर पुल (Singtali Motor Bridge)निर्माण की मांग को लेकर विधायक रेणु बिष्ट से मिला संघर्ष समिति का शिष्टमंडल, दी ये चेतावनी

admin
gaooo1

सिंगटाली मोटर पुल (Singtali Motor Bridge)निर्माण की मांग को लेकर विधायक रेणु बिष्ट से मिला संघर्ष समिति का शिष्टमंडल, दी ये चेतावनी

ऋषिकेश/मुख्यधारा

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति का एक शिष्टमंडल आज यम्केश्वर विधायक रेणु बिष्ट से उनके आवास पर मिला, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और संघर्ष समिति के लोगों ने विधायक से एक स्वर में मोटर पुल के कार्य शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया। साथा ही चेतावनी दी कि यदि जल्द मोटर पुल का कार्य जल्द शुरू नहीं होता तो, आगामी चार धाम यात्रा के समय सड़क जाम कर अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम कर दिया जाएगा।

यह भी पढें :उड़ान के दौरान हंगामा: लंदन जा रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में यात्री के हंगामा के बाद पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस की लैंडिंग

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक से आग्रह किया कि यथाशीघ्र क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल विधायक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी से मिलें, जिसके लिए रेणु बिष्ट शीघ्र समय लें।

रेणु बिष्ट द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया गया कि, वह जब भी मुख्यमंत्री से मिली, उतनी बार ही उन्होंने इस पुल के विषय में बात रखी है। मुख्यमंत्री द्वारा भी इस पुल के लिए हर बार सकारात्मक जवाब दिया गया है। सीएम द्वारा स्वयं कहा गया गया कि वे इस पुल का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजेंगे।

यह भी पढें :अच्छी खबर: बागेश्वर में पहली बार पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप (Paragliding in Bageshwar) का आयोजन

विधायक द्वारा पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों से बात कर पुल की वस्तुस्थिति के विषय में जानकर बताया गया कि हाल ही में आईआईटी रुड़की द्वारा पुल का सर्वे कर लिया गया है एवं शीघ्र समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर वित्त पोषण के लिए वित्त पोषित संस्थाओं को पत्र भेजा जाएगा। जल्द ही मोटर पुल के लिए अप्रोच रोड का कार्य शुरू कर लिया जाएगा। हाल ही में मोटर पुल के लिए ढांगू गढ़ से आगे सर्वे पूर्ण कर लिया गया है।

वहीं दूसरी ओर यथाशीघ्र क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का एक समूह सतपुली में प्रस्तावित एक दिवसीय सांकेतिक धरना में शामिल होने एक शिष्टमंडल जाएगा। सतपुली में क्षेत्र के 45 से अधिक ग्राम प्रधानों सहित जनप्रतिनिधियों ने एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा है।

यह भी पढें :अवैध धार्मिक अतिक्रमण को लेकर पीएम-सीएम को पत्र तुष्टिकरण का हिस्सा: चौहान (Chauhan)

विधायक से मुलाकात के दौरान संघर्ष समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी, महासचिव और ग्राम प्रधान विक्रम सिंह नेगी, कल्याण बिष्ट, राजू राणा, सत्य प्रसाद बर्थवाल, हर्षवर्धन बर्थवाल, देवेंद्र मैठाणी, बिट्टू बिष्ट, जगमोहन सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

Next Post

उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स (Uttarakhand Diploma Engineers) की लम्बित मांगों का नियत समय पर हो निराकरणः महाराज

उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स (Uttarakhand Diploma Engineers) की लम्बित मांगों का नियत समय पर हो निराकरणः महाराज बैठक में मंत्री ने दिए वेतन विसंगति को दूर करने के निर्देश देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की लम्बित मांगों के नियत समय पर […]
breaking 1 2

यह भी पढ़े