दिल्ली विधानसभा चुनाव : चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत, 5 फरवरी को होगी वोटिंग

admin
c

दिल्ली विधानसभा चुनाव : चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत, 5 फरवरी को होगी वोटिंग

मुख्यधारा डेस्क

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। आज प्रचार का आखिरी दिन होने पर सभी पार्टियों के नेता पूरा जोर लगाने में जुटे हुए हैं। चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। भाजपा, आप और कांग्रेस के नेताओं और स्टार प्रचारकों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए शहर भर में रोड शो, डोर-टू-डोर अभियान और जनसभाएं करके कोई कसर नहीं छोड़ी है।

दिल्ली के जंगपुरा, बिजवासन और द्वारका में आज गृह मंत्री अमित शाह चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज दोपहर बुराड़ी इलाके में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं।

वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दोपहर एक जनसभा और रोड शो करने वाले हैं। आप के वरिष्ठ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आज शहर में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी अपने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगने के लिए कस्तूरबा नगर इलाके में रोड शो करने वाली हैं।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के आरके पुरम में चुनावी रैली की। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। आपदा के लीडर्स उसे छोड़कर जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक तरफ आपदा की झूठी घोषणाएं हैं, दूसरी तरफ आपका सेवक मोदी। मोदी की गारंटी का मतलब है पूरा होने की गारंटी। मोदी जो कहता है वो कर के दिखाता है। उन्होंने कहा, ‘कल जो बजट आया है वो मोदी की ऐसी ही गारंटी को पूरा करने की गारंटी है। कल का बजट जनता जनार्दन का बजट है। आप भी जानते हैं कि 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर से 5वें नंबर पर आ गई है। देश की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है। नागरिकों की कमाई बढ़ रही है। पहले की स्थिति होती तो देश की बढ़ती हुई ये कमाई घोटाले में चली जाती। कुछ लोगों ने हड़प ली होती। वहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, आप की एक आंधी में भाजपा की सीटें दिन-ब-दिन कम हो रही है, आप ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 जनवरी से चुनाव प्रचार चल रहा था। तब से उम्मीदवार सुबह से लेकर शाम तक प्रचार में जुटे रहते थे। अब 5 फरवरी को मतदान है और 8 फरवरी को परिणाम सामने आएंगे। बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए इस बार 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

बुधवार को होने वाले मतदान के लिए राजधानी में 2696 मतदान केंद्र और 13,766 बूथ बनाए गए हैं। मतदाताओं को बूथ परिसरों में आसानी से अपने मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए सभी जिला चुनाव अधिकारी रंग कोड के अनुसार केंद्रों को स्थापित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के डाइट प्लान पर खास फोकस, कैलोरी-प्रोटीन का हिसाब, ताकि फिटनेस ना हो खराब

राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के डाइट प्लान पर खास फोकस, कैलोरी-प्रोटीन का हिसाब, ताकि फिटनेस ना हो खराब खिलाड़ियों को दिए जा रहे खाने के दौरान डिस्पले हो रही अहम जानकारी दून में तीन किचन, जहां तैयार हो रहा खाना, […]
r

यह भी पढ़े