भाजपा ने इटली में पीएम मोदी के प्रवास से पूर्व महात्मा गांधी की मूर्ति को खंडित करने को बताया बेहद दुखद और निंदनीय - Mukhyadhara

भाजपा ने इटली में पीएम मोदी के प्रवास से पूर्व महात्मा गांधी की मूर्ति को खंडित करने को बताया बेहद दुखद और निंदनीय

admin
bjp

भाजपा ने इटली में पीएम मोदी के प्रवास से पूर्व महात्मा गांधी की मूर्ति को खंडित करने को बताया बेहद दुखद और निंदनीय

देहरादून/मुख्यधारा

भाजपा ने इटली में पीएम मोदी के प्रवास से पूर्व महात्मा गांधी की मूर्ति को खंडित करने को बेहद दुखद और निंदनीय बताया है। राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा, गांधी जी की लीगेसी के नाम पर राजनीति करने वालों के मुंह से इस अपमान पर आलोचना के दो शब्द नही फूट रहे हैं ।

भट्ट ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है। साथ ही पीएम मोदी के G 7 मीटिंग के लिए वहां जाने से ठीक पहले मूर्ति तोड़ने और राष्ट्र विरोधी स्लोगन लिखने को साजिश करार दिया हैं। उन्होंने कहा, देश के सभी राजनैतिक दलों को एक सुर में इस अपराध की भर्त्सना करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा में शटल बस सेवा (Shuttle Bus Service) का किराया 10 से 30 रुपए किए जाने का क्षेत्रवासियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

लेकिन अफसोस देश की सबसे पुरानी राजनैतिक पार्टी एवं गांधी जी की लीगेसी पर एकाधिकार जताने वाली कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जबकि आजादी के बाद से ही गांधी जी के नाम पर वे जनता से वोट ठगते रहे हैं। और तो और उनके आलाकमान भी अपने अपने नामों के पीछे गांधी सरनेम लगाकर घूमते हैं लेकिन सरेआम गांधी जी के अपमान पर सांप सूंघ जाता है। उन्होंने कहा, यही लोग हैं जो पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के हत्यारे भिंडरवाले की फोटो लगाकर घूमने वाले घूमने वाले मुसेवाला की बातों को कोड करते हैं। ये पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी के हत्यारों की सजा माफ करते हैं उनके साथ भोजन करते हैं। और यह सब किया गया, वोट बैंक के लालच में राष्ट्र विरोधियों को शह देने के लिए। साथ ही कटाक्ष करते हुए कहा, दरअसल इटली में हुए गांधी जी के इस अपमान में कांग्रेस को पीएम मोदी का अपमान अधिक नजर आता है।

यह भी पढ़ें : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Gangotri National Highway) पर बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 यात्रियों की मौत, 26 घायल

Next Post

उत्तराखंड में योग शिक्षकों (Yoga teachers) के लिए खुशखबरी: 1201 संकुल विद्यालयों में नियुक्त होंगे शारीरिक एवं योग शिक्षक

उत्तराखंड में योग शिक्षकों (Yoga teachers) के लिए खुशखबरी: 1201 संकुल विद्यालयों में नियुक्त होंगे शारीरिक एवं योग शिक्षक देहरादून/मुख्यधारा राज्य के संकुल विद्यालयों में संविदा पर 1201 शारीरिक शिक्षा एवं योग शिक्षकों (Yoga teachers) की संविदा पर नियुक्ति की […]
images

यह भी पढ़े