कैबिनेट (Cabinet) बैठक : धामी सरकार ने 4867 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी, कुल 18 महत्वपूर्ण प्रस्ताव किए पारित - Mukhyadhara

कैबिनेट (Cabinet) बैठक : धामी सरकार ने 4867 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी, कुल 18 महत्वपूर्ण प्रस्ताव किए पारित

admin
Screenshot 20221121 194900 Gallery

Cabinet : धामी सरकार ने 4867 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी, कुल 18 महत्वपूर्ण प्रस्ताव किए पारित

देहरादून/मुख्यधारा

दिल्ली एमसीडी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करके लौटे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून सचिवालय में सोमवार शाम महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण कैबिनेट की बैठक की।

कैबिनेट ने 4867 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी है। बैठक में 18 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। धामी सरकार ने इन महत्वपूर्ण फैसलों को कैबिनेट की मंजूरी दी।

अनुपूरक बजट को कैबिनेट ने दी मंजूरी। 4867 करोड़ के अनुपूरक को कैबिनेट की हरी झंडी UJVNL के ढांचा विस्तार को कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किए गए। UJVNL में एससी के 6 पद बढ़ाए गए। राज्य के सभी बस अड्डों की जमीन परिवहन निगम को हस्तांतरित की जाएगी। नर्सिंग का मामला नहीं आया कैबिनेट में लीसा उठान पर स्टाम्प शुल्क को 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत किया गया।

स्मार्ट सिटी परियोजना में ग्रीन बिल्डिंग को मिली मंजूरी। राज्य कैबिनेट में बड़ा फैसला, उम्रकैद की सजा माफी को लेकर बड़ा फैसला, अब पुरुष बंदियों को 14 से 16 साल की सजा काटने के बाद अच्छे आचरण को देखते हुए सरकार कभी भी कर सकती है सजा माफी। पहले 15 अगस्त और 26 जनवरी को सजा होती थी माफी महिला और पुरुष के लिए उम्र कैद की सजा का किया गया बराबर।‌

सत्र की पूर्व में घोषणा होने की वजह से ब्रीफिंग नहीं होगी। राज्य कॉपरेटिव बैंक, राज्य सहकारी संघ में प्रोपेसर एमडी की हो सकती है नियुक्ति, कैबिनेट ने दी मंजूरी। आरटीई में प्रति छात्र की प्रतिपूर्ति 1300 से बढ़ाकर 1800 रुपए की गई।

कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री धन सिंह रावत, मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री गणेश जोशी बैठक में शामिल हुए।

इससे पहले सीएम धामी ने लैंसडौन में जयहरीखाल के चिणबौ व नैनीडांडा के आंसौ-बाखल में वाटर फाल बनाने व जयहरीखाल में मिनी स्टेडियम बनाने की योजना को स्वीकृति दी। साथ ही महाविद्यालय के लिए चारदीवारी निर्माण व विभिन्न नए विषय खोलने का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री ने महान विभूति भक्तदर्शन को श्रद्धांजलि अर्पित की और भक्तदर्शन की पुत्री मीरा चौहान को भी सम्मानित किया।

Next Post

ब्रेकिंग : देहरादून के इन Police उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले, अब यहां मिली जिम्मेदारी

देहरादून/मुख्यधारा देहरादून जनपद में स्थानान्तरण के फलस्वरूप कई पुलिस (Police) उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र एवं उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों कें बदलाव कर दिया गया है। देखें सूची

यह भी पढ़े