Header banner

प्रशासनिक फेरबदल : धामी सरकार ने किया आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट

admin
IMG 20250318 WA0000

प्रशासनिक फेरबदल : धामी सरकार ने 26 आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों को किया इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड की धामी सरकार ने सोमवार रात प्रदेश में पुलिस प्रशासन विभाग में फेरबदल किया। कई अफसर को इधर-उधर किया गया है । इसके साथ कइयों को नई जिम्मेदारी भी दी गई है। सोमवार रात को ही शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दी गए हैं।

आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों की सूची जारी की है। कुल 26 अधिकारियों के दायित्व बदले गए हैं। इनमें 13 आईएएस व 10 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं । सचिव युगल किशोर पंत को भाषा विभाग का दायित्व दिया गया है, जबकि उनके शेष विभाग यथावत रहेंगे।

अपर सचिव सोनिका को नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव विनित कुमार से नियोजन हटा दिया गया है। आईएएस रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं आईएएस विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन का दायित्व वापस लिया गया है। अपर सचिव आनंद श्रीवास्वत को अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। यह पदभार देख रहे आईएएस मनुज गोयल को अपर सचिव सैनिक कल्याण व उच्च शिक्षा विभाग का दायित्व दिया गया है।

आईएएस हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। आईएएस अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवा योजन की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस नितिका खंडेलवाल को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी का दायित्व दिया गया है। आईएएस अनुराधा पाल को परियोजना निदेशक रीप की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस गौरव कुमार को निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस व नगर आयुक्त हरिद्वार वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का दायित्व दिया गया है। आईएएस नंदन कुमार को सीडीओ चमोली के पद से नगर आयुक्त हरिद्वार के पद पर तैनाती दी गई है। पीसीएस निधि यादव को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है।

सचिवालय सेवा के महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव सामान्य प्रशासन और इसी संवर्ग के श्याम सिंह को अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है।

IMG 20250318 WA0002 IMG 20250318 WA0001 IMG 20250318 WA0004 IMG 20250318 WA0003

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर : भाजपा पार्षद पर पास्को केस दर्ज, कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग

रुद्रपुर : भाजपा पार्षद पर पास्को केस दर्ज, कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग देहरादून/मुख्यधारा रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 8 के भाजपा पार्षद शिवकुमार गंगवार पर गंभीर आरोप लगे हैं। होली के दिन ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में […]
b 1 1

यह भी पढ़े