धनोल्टी ईको पार्क समिति का निर्विरोध पुनर्गठन, मनोज उनियाल सचिव व कुलदीप नेगी बने कोषाध्यक्ष
- धनोल्टी ईको पार्क की सुविधाओं को करेंगे और बेहतर बनाने के लिए कड़े प्रयास किए जाएंगे।
धनोल्टी/मुख्यधारा
धनोल्टी ईको पार्क समिति का आज निर्विरोध रूप से पुनर्गठन कर दिया गया है। इस दौरान धनोल्टी के व्यापारी, स्थानीय ग्रामीणों सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर समिति में सचिव पद पर मनोज उनियाल एवं कोषाध्यक्ष पद पर कुलदीप नेगी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी में सुरेश बेलवाल, विजय सिंह राणा, भगवान दास, जसपाल बेलवाल निर्विरोध निर्वाचित किए गए।
इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा कूड़ा निस्तारण संबंधित मामले में उपप्रभागीय वनाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखी गई। साथ ही ईको पार्क परिसर में शौचालय व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु प्राथमिकता में रखने की मांग की गई।
इस संबंध में समिति से कुमारी ज्योति बेलवाल के द्वारा शौचालय व्यवस्था सहित पार्क परिसर में पर्यटकों को बैठने हेतु लकड़ी के बेंच बनाने के लिए अनुरोध किया गया। साथ ही कई अन्य समस्याओं को लेकर भी विभाग से वार्ता की गई।
इस अवसर पर वन विभाग के उपप्रभागीय वनाधिकारी दिनेश नौडियाल, रेंज अधिकारी लतिका उनियाल, वन दरोगा प्रमोद बंगवाल, वन वीट अधिकारी सुनील गौड़ व अमित कैन्तुरा सहित समिति के सभी वरिष्ठ सदस्य व सभी महिला सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि धनोल्टी ईको पार्क जैसे शानदार पर्यटक स्थल को और बेहतर बनाने के लिए कड़े प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को अधिक उर्जा के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया गया है।