government_banner_ad ऋषिकेश : DM बंसल ने लाइन में लगकर बनाई ओपीडी पर्ची, पकड़ी कई खामियां, सीएमओ से रिपोर्ट तलब - Mukhyadhara

ऋषिकेश : DM बंसल ने लाइन में लगकर बनाई ओपीडी पर्ची, पकड़ी कई खामियां, सीएमओ से रिपोर्ट तलब

admin
r 1 10

ऋषिकेश : DM बंसल ने लाइन में लगकर बनाई ओपीडी पर्ची, पकड़ी कई खामियां, सीएमओ से रिपोर्ट तलब

ऋषिकेश/मुख्यधारा

जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का किया औचक निरीक्षण किया।

बिना सूचना के चिकित्सालय पहुंचे डीएम।

स्वयं वाहन चलाकर चिकित्सालय पहुंचे जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी ने लाइन में लगकर बनाई ओपीडी पर्ची।

r 1 9

चिकित्सालय में आधा घंटा व्यतीत करने के उपरांत लगी चिकित्सकों में चिकित्सा स्टाफ को डीएम की उपस्थिति की भनक।

मरीज एवं तीमारदारों की सुध लेने चिकित्सालय पंहुचे डीएम।

यह भी पढ़ें : 9 दिन माता को समर्पित : शारदीय नवरात्रि शुरू, आज घट स्थापना करने के लिए दो शुभ मुहूर्त, पंचमहायोग भी बना, पहले दिन माता शैलपुत्री की होती उपासना

जिलाधिकारी ने मरीजों से जाना उनका हाल-चाल,

सफाई व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी।

निराश्रित वार्ड में मरीजों को नीचे लिटाए जाने पर जताई गहरी नाराजगी।

चिकित्सालय में सीट पर नहीं मिले चिकित्सक, वार्ड खाली होने पर पूछा कारण।

चिकित्सालय में 5 से 6 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात होने के उपरांत भी वार्ड खाली तथा ऑपरेशन थिएटर में कोई मरीज न होने पर पूछा कारण।

चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के उपस्थित न रहने तथा अव्यवस्थाओं पर वेतन रोकने के निर्देश।

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में अवस्थाओं पर डीएम नाराज।

चिकित्सालय के स्टाफ एवं चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर लिए अपने कब्जे में।

यह भी पढ़ें : चमोली के कोलपुड़ी गांव निवासी शहीद नारायण सिंह का उनके पैतृक घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश को अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार रिकॉर्ड सहित किया तहसील दिवस में तलब।

गढ़वाल का बेस अस्पताल होने के बाद भी चिकत्सालय में वार्ड खाली एवं मरीज का ना होना, तथा चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर जताई गहरी नाराजगी,

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका तथा, प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश।

आईसीयू में ताला, टीकाकरण कक्ष में एएनएम मिली नदारद,

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका तथा, प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश। सीएमओ से रिपोर्ट तलब।

यह भी पढ़ें : जिले में बोर्ड परीक्षा (Board Examination) के लिए इस वर्ष बनेंगे 107 परीक्षा केंद्र

चिकित्सालय की खराब सफाई व्यवस्था पर सम्बंधित सफाई ठेकेदार पर ,50 हजार का अर्थदंड की कार्रवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आदि शक्ति माॅ भुवनेश्वरी मंदिर सागुड़ा में रामकथा में प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने मुख्य यजमान के रूप में किया प्रतिभाग

आदि शक्ति माॅ भुवनेश्वरी मंदिर सागुड़ा में रामकथा में प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने मुख्य यजमान के रूप में किया प्रतिभाग सतपुली/मुख्यधारा आज आदि शक्ति माॅ भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन द्वारा प्रथम नवरात्रि के अवसर पर आदि शक्ति माॅ भुवनेश्वरी […]
s 1 6

यह भी पढ़े