स्वास्थ्य सचिव ने की कोविड-19 (COVID-19) के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील - Mukhyadhara

स्वास्थ्य सचिव ने की कोविड-19 (COVID-19) के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

admin
dun 1 2

स्वास्थ्य सचिव ने की कोविड-19 (COVID-19) के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

देहरादून/मुख्यधारा

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य सचिव ने की कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर सचिव/आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ आर राजेश कुमार ने राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रदेशवासियों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।

यह भी पढें : दर्दनाक हादसा (Video): त्यूनी क्षेत्र के एक घर में भीषण आग लगने से तीन बहिनों ने खोए अपने 4 मासूम बच्चे (Fire in a house in Tuni area), शोक की लहर,

उन्होंने कहा विश्व स्वास्थ्य दिवस हमको को स्वस्थ रखने के लिए दिन रात काम करने वाले सभी लोगों के प्रति हमारी कृतज्ञता और उनकी प्रशंसा करने का दिन है। डॉ आर राजेश कुमार ने राज्य के आम जनमास से हेल्थ फॉर ऑल की अपील की है। डॉ आर राजेश कुमार ने कहा आजकल लोगों की जिंदगी आराम दायक होती जा रही है, जो शरीर के लिए कष्टकारी है। लोगों को रेग्यूलर एक्सरसाइज और मॉर्निंग वॉक करना चाहिए। आराम दायक जिंदगी जीने से शुगर, बल्डप्रेशर और मोटापा बढ़ता है। आजकल ये बीमारियां आम हो गई हैं। इसका मुख्य कारण काम न करना और नियमित दिनचर्या से हटकर कार्य करना है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड वन विभाग (Uttarakhand Forest Department) में आज फिर जारी हुए नए आदेश, आप भी पढें

डॉ आर राजेश कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि गैर संक्रामक रोगों से बचने के लिए जीवनशैली में बदलाव बदलाव बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा उचित खान पान, नियमित व्यायाम अपनाने व भोजन में तेल,चीनी नमक व ट्रांसफैट से निर्मित खाद्य पदार्थाे का उपभोग कम करके हम शरीर को काफी हद तक स्वस्थ्य रख सकते हैं। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें दैनिक उपयोग में लाये जाने. वाले भोज्य पदार्थ ( पैकेट बंद आटा, तेल, चीनी, नमक एवं दूध) क़ो खरीदते समय +F का निशान अवश्य देखें।

आयुक्त खाद्य सरक्षा द्वारा अवगत कराया गया कि सुरक्षित आहार के संबंध में जन जागरूकता बढ़ाने व मोटे अनाज आधारित उत्पादों क़ो प्रचलन में लाने हेतु विस्तृत स्तर पर जण जागरूकता कार्यक्रम ई ट्राइड मेला व कार्यशालाये आयोजित की जा रही हैं। आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखण्ड द्वारा यह भी अवगत कराया गया की प्रदेश में खाद्य एवं औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने हेतु संस्थागत प्रयास किये जा रहे हैं, साथ हीं आमजन मानस से अपील की है कि सुरक्षित आहार हीं स्वास्थ्य का आधार है अतः सुरक्षित आहार हेतु जागरूक उपभोक्ता बने व जिसे खाद्य जनित रोगों से बचा जा सकें।

यह भी पढें : दु:खद (Tuni fire) : उत्तराखंड में एक घर में आग लगने से चार बच्चों की जिंदा जलकर मौत, सिलेंडर फटने से हुआ हादसा, देखें वीडियो

उन्होंने कहा जीवन में स्वास्थ्य नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम के बल पर हम अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल कर सकते हैं। सचिव/आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कोरोना टीकाकरण से वंचित लोगों को कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करने तथा बेहतर शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए सदैव नशे से दूर रहने का संकल्प लेने की बात कही।

आपको बता दें कि हर साल, विश्व स्वास्थ्य दिवस को एक अनूठी थीम के साथ मनाया जाता है। WHO ने इस साल “हेल्थ फॉर ऑल” थीम के साथ इसे मनाने का फैसला किया है। इस बार का विषय इस सोच को दर्शाता है कि स्वास्थ्य एक बुनियादी मानव अधिकार है और हर किसी को बिना किसी वित्तीय कठिनाइयों के जब और जहां इसकी आवश्यकता हो उसे स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए।

यह भी पढें :पौड़ी गढ़वाल: भ्रष्टाचार के आरोप में कल्जीखाल ब्लॉक के बेड़गांव (Pradhan of Bedgaon) का प्रधान निलंबित, लाखों का गोलमाल का मामला

इस साल WHO अपनी 75वीं वर्षगांठ भी मना रहा है, इसलिए इस दिन खास बनाने के लिए, WHO उन सार्वजनिक स्वास्थ्य सफलताओं को भी देखेगा, जिन्होंने पिछले सात दशकों के दौरान जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया है।

Next Post

आखिरी मौका : आधार से पैन कार्ड (Adhar PAN link) को लिंक नहीं कराया तो पड़ सकता है भारी, 30 जून की डेडलाइन

आखिरी मौका : आधार से पैन कार्ड (Adhar PAN link) को लिंक नहीं कराया तो पड़ सकता है भारी, 30 जून की डेडलाइन मुख्यधारा डेस्क अगर आपने 31 मार्च की डेडलाइन पार होने के बाद भी अभी तक अपना आधार […]
pan 1

यह भी पढ़े