ट्रंप बने प्रेसिडेंट, अमेरिका में शुरू हुआ ट्रंप युग, डोनाल्ड ट्रंप ने आक्रामक अंदाज में ली राष्ट्रपति पद की शपथ, पदभार संभालते ही किए बड़े फैसले

admin
t 1 11

ट्रंप बने प्रेसिडेंट, अमेरिका में शुरू हुआ ट्रंप युग, डोनाल्ड ट्रंप ने आक्रामक अंदाज में ली राष्ट्रपति पद की शपथ, पदभार संभालते ही किए बड़े फैसले

मुख्यधारा डेस्क

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय समय अनुसार 20 जनवरी की रात 10:30 बजे आक्रामक अंदाज में अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के लाखों समर्थक तेज ठंड में अपने चहेते नेता को देखने के लिए विभिन्न प्रदेशों से आए थे। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन, बराक ओबामा, जॉर्ज बुश समेत अन्य को देखा गया। इस शपथ ग्रहण समारोह कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता मौजूद रहे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यहां भारत प्रतिनिधित्व किया। तमाम नेता और राजनेताओं के साथ-साथ हॉलीवुड इंडस्ट्री और टेक वर्ल्ड के सितारे भी यहां नजर आए।

t 1 10

यह भी पढ़ें : प्रचार का आज अंतिम दिन : उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार का शोर, 23 जनवरी को डाले जाएंगे वोट

सिंगर क्रिस्टोफर माचियो ने शपथ समारोह में ‘ओह अमेरिका’ गाना और अमेरिका का राष्ट्रगान परफॉर्म किया। तो वहीं सिंगर कैरी अंडरवुड ने ‘अमेरिका द ब्यूटीफुल’ ने गाना गाया। क्रिस्टोफर और कैरी के अलावा यहां बॉक्सर जेक पॉल, उनके भाई लोगन पॉल, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भी देखा गया। सभी सोमवार को वाशिंगटन डीसी के कैपिटल रोटुंडा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। कड़कड़ाती ठंड में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति का पदभार संभालते ही दिए गए पहले भाषण में कई बड़े फैसले लिए। ट्रंप ने एलान किया है कि अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हो जाएगा। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कई ताबड़तोड़ फैसले लिए। उन्होंने कहा कि मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के जज जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई। यह उनका दूसरा टर्म है। वे 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रह चुके हैं। शपथ के बाद ट्रंप ने 30 मिनट तक देश को संबोधित किया। अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा, ‘अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू हो रहा है। इस दिन से हमारा देश फिर समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा। मैं बहुत ही सरलता से अमेरिका को सबसे पहले रखूंगा। हमारी सुरक्षा बहाल होगी। न्याय के तराजू को फिर संतुलित किया जाएगा। हम फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे। मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की आजादी को वापस लाने के लिए एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करूंगा।

यह भी पढ़ें : BKTC ने तेलंगाना में प्रस्तावित पंचकेदार मंदिर/श्री बदरीनाथ धाम की प्रतिकृति निर्माणकर्ता ट्रस्टों को भेजा कानूनी नोटिस

आज से अमेरिका सरकार की आधिकारिक नीति होगी कि सिर्फ दो जेंडर होंगे- पुरुष और महिला। यानी ट्रांसजेंडर को मान्यता नहीं मिलेगी। शपथ ग्रहण समारोह के बाद ट्रंप ओवल ऑफिस पहुंचे। उन्होंने कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए। वहीं, बाइडन सरकार के 78 फैसलों को रद कर दिया। ट्रंप ने कहा कि मैं सबसे पहले बाइडन प्रशासन में लागू हुए उन 80 फैसलों को रद करूंगा जो अमेरिका के विकास के लिए बाधा बन रही है। राष्ट्रपति ट्रंप ने छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले के दोषी 1500 लोगों को माफी देने के आदेश पर साइन किए।

जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचने के लिए वैश्विक तापमान को पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने के लिए दुनिया के देशों ने यह समझौता किया है। ट्रंप ने इस समझौते को धोखा करार दिया है।ट्रंप के सहयोगियों ने बताया कि अमेरिका की आव्रजन नीतियों में बदलाव लाने, जन्मसिद्ध नागरिकता को समाप्त करने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ट्रंप कई आदेश जारी करने जा रहे हैं। मौजूदा समय अमेरिका में जन्म लेने वालों को अमेरिकी नागरिकता मिल जाती है भले ही उनके माता-पिता अमेरिकी न हों। ट्रंप ने दक्षिणी मैक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल लगाने की घोषणा की है। वहां सशस्त्र सेना भेजी जाएगी। शरणार्थियों को अमेरिकी मैक्सिको में प्रतीक्षा करने के लिए बाध्य करने वाली नीति को पुन: लागू करेंगे। मृत्युदंड को बहाल करेंगे, जिसे बाइडन ने निलंबित कर दिया था।

यह भी पढ़ें : अवस्थापना सुविधाओं को संभालेंगी खेल अकादमी (Sports Academy)

ट्रंप अमेरिका के इतिहास में दूसरे राष्ट्रपति हैं जो राष्ट्रपति के पहले कार्यकाल के बाद हार गए लेकिन चार साल बाद फिर राष्ट्रपति बनने में कामयाब रहे। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को हराया है। ट्रंप का पहला कार्यकाल 2017 से 2021 तक रहा। इससे पहले ग्रोवर क्लीवलैंड अमेरिका के 22वें और 24वें राष्ट्रपति रहे थे। उनका पहला कार्यकाल 1885-89 तक और दूसरा कार्यकाल 1893-97 तक था। ट्रंप अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं जिन्हें किसी अपराध में दोषी ठहराया गया है। न्यूयार्क की एक जूरी ने ट्रंप को एक पोर्न स्टार को दी गई गुप्त रकम को छिपाने के लिए हेराफेरी करने का दोषी पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित व्यय वित्त समिति में विभिन्न कार्यो की स्वीकृति

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित व्यय वित्त समिति में विभिन्न कार्यो की स्वीकृति देहरादून/मुख्यधारा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट के भवन एवं छात्रावास के अवशेष निमार्ण कार्यों, नैनीताल में कैंची धाम में […]
r 1 29

यह भी पढ़े