Header banner

दु:खद हादसा : दुगड्डा से दिल्ली जा रही एक कार पानी के सैलाब में बही। दिल्ली निवासी चालक की मौत, दो लापता

admin 1
FB IMG 1595337257881

कोटद्वार। आज दुगड्डा से दिल्ली जा रही एक कार के सड़क पर आए पानी के सैलाब में बहने से दिल्ली निवासी चालक की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार दो अन्य लोग लापता हैं। इस दुखद घटना से एक बार फिर पहाड़ों में प्राकृतिक आपदा का खौफ और बढ़ गया है। इससे पहले रविवार रात्रि को पिथौरागढ़ जनपद में भी बादल फटने और भूस्खलन के कारण छह मकान ध्वस्त होने के साथ ही उसमें 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

FB IMG 1595337316121
ड्राइवर दुगड्डा में सवारियां छोड़कर वापस लौट रहा था, तभी अचानक सड़क पर मलबे के साथ पानी का सैलाब आने के कारण उनकी कार बह गई। जैसे उक्त कार पानी और मलबे के साथ बही, उसके पीछे चल रहे अन्य वाहनों में बैठे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और अपने स्तर से ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया।

FB IMG 1595337309379
सूचना पर पुलिस, प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से पानी और मलबे के बीच फंसी कार से दिल्ली आरकेपुरम निवासी चालक भूपेंद्र सिंह को बाहर निकाला। हालांकि उसकी हालत तब नाजुक थी और वह मात्र इतना ही बता पाया कि वह बुकिंग में दिल्ली से सवारियां छोडऩे के लिए दुगड्डा आया था। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है। इस दुखद घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

यह भी पढें : कुदरत का कहर : जहां कल तक गूंजती थी किलकारियां, अब चारों ओर फैला है मातम ही मातम

यह भी पढें : हाईकोर्ट से बड़ी खबर : देवस्थानम बोर्ड पर सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका खारिज

Next Post

बड़ी खबर : आज एक बार फिर उत्तराखंड में कोरोना का दोहरा शतक। 11077 लोगों को रिपोर्ट का इंतजार

देहरादून। आज उत्तराखंड में एक बार फिर से 210 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4849 पहुंच गया है। जिनमें से 3237 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके […]
corona

यह भी पढ़े