द्वारीखाल। पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्रामसभा किनसुर में आज गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर किनसुर ग्रामसभा के प्रधान दीपचन्द शाह ने ग्रामसभा वासियों के साथ मिलकर संकल्प लिया कि उनकी ग्राम पंचायत के सभी गांवों को कचरा एवं प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा।
सर्वप्रथम राजकीय इंटर कालेज किनसुर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न पं. लाल बहादुर शास्त्री को नमन कर उनके चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। तत्पश्चात इंटर कॉलेज किनसुर के गेट से मुख्य सड़क तक कूड़ा उठाया गया और उसे कूड़ेदान में डालकर निस्तारित किया गया। तत्पश्चात सभी ग्राम वासियों को कूड़ादान वितरित किए गए।
बताते चलें कि पंचायतीराज विभाग द्वारा घोषित कार्यक्रम दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत किनसुर में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वजल के माध्यम से प्राप्त ग्रामसभा के सभी गांवों के प्रत्येक परिवार को दो-दो कूड़ेदान वितरित किए गए। जिसमें कि एक सूखा तथा एक गीला कूड़ादान शामिल था।
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद समस्त ग्रामसभावासियों को प्रधान दीपचन्द शाह ने आह्वान करते हुए अनुरोध किया कि आप सभी अपने-अपने गांवों के नजदीक कूड़ा फेंकना बंद कर दें तो आप पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यही नहीं आपके सहयोग से ग्राम पंचायत किनसुर स्वच्छ भारत अभियान के मिशन को भी साकार करने में योगदान दे सकती है। प्रधान ने कहा कि वह शीघ्र ग्राम पंचायत द्वारा प्रत्येक गांव में दो-दो सार्वजनिक कूड़ा दान बनवाने का प्रयास करेंगे, ताकि कूड़ा और प्लास्टिक इधर-उधर न फेंककर एक जगह एकत्र कर उसका निस्तारण किया जा सके।
ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारी संस्थान जैसे कि राजकीय इंटर कॉलेज किनसुर, प्राथमिक विद्यालय बागी, प्राथमिक विद्यालय पोगठा, आंगनबाड़ी केंद तैड़ी, मिनी आंगनबाड़ी केंद्र बागी, संकुल केंद्र किनसुर, पंचायत भवन किनसुर, पोस्ट ऑफिस किनसुर, मिनी बैंक किनसुर, सहकारी सस्ते गल्ले की दुकान किनसुर, न्याय पंचायत कृषि केंद्र किनसुर आदि सार्वजनिक स्थलों वाले संस्थानों व दुकानों को बड़े वाले (एक सूखा व एक गीला) डस्टबिन वितरित किए गए।
इस दौरान गौरा देवी कन्या धन योजना, किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना आदि विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर प्रधान ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति का कोई कार्य पड़ता है या कोई समस्या होती है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, वह उन्हें सूचित करें। मैं आपकी सहायता के लिए हर संभव तत्पर हूं।
इस दौरान उन्होंने कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी को अपना और अपने परिवार का ध्यान रखने के साथ ही मास्क का प्रयोग करने की अपील की। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उप प्रधान यशवंत सिंह, वार्ड सदस्य अनिल कुमार, रजनी देवी, आंचल सिंह नेगी, पूजा देवी, आरती तथा राजकीय इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक मनोज नेगी एवं विमला देवी राजेंद्र सिंह, पूर्व उप प्रधान हीरालाल, मिनी बैंक से गणेश नेगी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमित्रा देवी, न्याय पंचायत कृषि केंद्र से गब्बर सिंह नेगी, रोशन लाल आदि समस्त ग्रामसभा की सम्मानित जनता मौजूद थी।