सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव सैंण में ‘उत्तराखंड सैन्य धाम’ व सैनिक स्कूल खोलने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सीएम धामी से द्वारीखाल प्रमुख राणा ने की मांग

admin
1639388406498

द्वारीखाल/मुख्यधारा

हाल ही में तमिलनाडु के कुन्नूर में हैलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले उत्तराखंड के वीर जांबाज सीडीएस जनरल बिपिन रावत के द्वारीखाल ब्लॉक स्थित पैतृक गांव सैंण में उत्तराखण्ड सैन्य धाम स्थापित करने की मांग को लेकर द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है।

ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा ने रक्षा मंत्री 8 दिसम्बर 2021 को प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी सहित कुल १३अधिकारियों की तमिलनाडु हैलीकाप्टर दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु होने से समूचा हिंदुस्तान समेत प्रदेशभर में शोक की लहर है। श्री रावत का जाना पूरे राष्ट्र के लिए यह ऐसी अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई किया जाना संभव नहीं है।
महेंद्र राणा ने कहा है कि जनरल बिपिन रावत का मूल जनपद पौड़ी, उत्तराखण्ड होने के नाते यह हम उत्तराखण्डवासियों की व्यक्तिगत क्षति भी है और ऐसा एहसास हो रहा है, मानो हमने अपना एक संरक्षक खो दिया है।

जनरल रावत ने उत्तराखण्ड का नाम देश ही नहीं, अपितु विदेशों में भी गौरान्वित किया है। हमारे राज्य से सेना के प्रथम जनरल होने के गौरव के साथ-साथ देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने से हम सब गौरान्वित एवं प्रफुल्लित हुए थे। उनके सेवाकाल में अनेक उपलब्धि एवं सेना मेडल उनके नाम हैं, जिस कारण उन्हें तीनों सेनाओं का सर्वोच्च पद हासिल हुआ। भारतीय सेना के आधुनिकीकरण, सेना में महिलाओं को भर्ती करने का श्रेय भी जनरल रावत को ही जाता है। सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर म्यानमार ऑपरेशन तक उनकी सैन्य रणनीति का हिस्सा थे। उनके योगदान के लिए उन्हें अमेरिका सैन्य कमांड के हॉल ऑफ फेम में जगह मिली। वे नेपाल आर्मी के ऑनररी जनरल भी थे। उनकी सैन्य उपलब्धियों ने युवाओं में देशप्रेम एवं सेना में भर्ती होने की प्रेरणा को और प्रगाढ़ कर दिया है। जनरल रावत का अपनी देवभूमि के प्रति विशेष लगाव था और सेवानिवृत्त के बाद उनके अपने गांव में बसने की योजना भी थी।

महेंद्र राणा ने कहा कि विकासखण्ड द्वारीखाल का ब्लॉक प्रमुख होने के नाते समस्त ब्लॉक वासियों एवं प्रदेशवासियों की मांग है कि जनपद पौड़ी में जनरल बिपिन रावत के ग्राम पंचायत बिरमोली के ग्राम सैंण में सैन्य धाम स्थापित किया जाए एवं एक सैनिक स्कूल खोला जाए। यह उनके देश के लिए बलिदान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

महेंद्र राणा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं सीएम पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया है कि विकासखण्ड द्वारीखाल सहित उत्तराखण्ड जनमानस की उक्त मांग को शीघ्र पूर्ण करवाया, जिसके लिए समस्त क्षेत्र की जनता आपकी आभारी रहेगी।

IMG 20211213 WA0010 IMG 20211213 WA0009

भारत के पहले सी.डी.एस. शहीद विपिन रावत के नाम से रखा द्वारीखाल बी.डी.सी. हॉल का नाम

विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने आज सी.डी.एस. शहीद विपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी स्व. मधुलिका रावत एवं अन्य शहीद हुए सशस्त्र बलों के जवानों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्वांजलि दी।

महेन्द्र राणा ने कहा कि ये हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है, इस घटना से पूरे देश को बहुत गहरा सदमा लगा है। शहीद विपिन रावत मेरे विकासखण्ड ग्राम पंचायत बिरमोली के ग्राम सैणा गांव के निवासी थे। उनके चाचा भारत सिंह रावत से कई बार विकास सम्बंधित आदि मुद्दों पर वार्ता हुई है। इस दुःख की घड़ी में हमारा पूरा विकासखण्ड उन शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करता है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवार जनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों को श्रद्वाजलि अर्पित की गई।

आज प्रमुख द्वारा घोषणा की गई कि नई बी.डी.सी. हॉल का नाम भारत के पहले सी.डी.एस. शहीद विपिन रावत जी के नाम से रखा गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को पत्र लिखकर उनके गॉव में सैनिक धाम तथा सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव दिया गया है। तथा काण्डाखाल में शहीद स्थल पान पत्ती में उनकी भी मूर्ति लगाई जायेगी।

IMG 20211213 WA0019

इस अवसर पर सीडीएस बिपिन रावत के चाचा भारत सिंह रावत ग्राम सैंणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल दिनेश सिंह रावत, रमाकान्त डबराल प्रधानाचार्य राइका द्वारीखाल, जयकृत सिंह बिष्ट प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल, सूबेदार मेजर सोबन सिह भण्डारी, सूबेदार मेजर उत्तम सिह भण्डारी, अर्जुन नेगी प्रधान संगठन अध्यक्ष द्वारीखाल, सन्जू भाई दुगड्डा, अर्जुन कण्डारी क्षेत्र पंचायत सदस्य, शोभा नैथानी प्रधान ग्राम पचायत पाली, डा. सतपाल रावत, महिताब सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, मस्तान सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य सीलाडांडा, कीरत सिह रावत क्षेत्र पंचायत, राकेश मोहन क्षेत्र पंचायत सदस्य, राजीव अग्रवाल, राजेन्द्र बिष्ट, शिव सिंह रावत, जोगेश्वर जोशी, सुनील कुमार, अतुल अग्रवाल, शुभम ठाकुर, विपिन बडोनी, आयुष अग्रवाल, प्रमोद कुकरेती, अजय कण्डवाल, मंजु रावत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, केवल नेगी, रविन्द्र भारद्वाज, सुमन गौड़ कनिष्ठ सहायक, सन्दीप नेगी वरिष्ठ सहायक, कुलदीप सिह परिचारक, वेदप्रकाश परिचारक कनिष्ठ, सुनिल नेगी मुख्य सहायक, अरुण गौड़ मुख्य सहायक, मनोज गुसाँई पोस्ट मास्टर, नीरज कुमार द्वारीखाल आदि उपस्थित रहे।

Next Post

बिग ब्रेकिंग: हरिद्वार वन प्रभाग में उबाल। उप वनसंरक्षक धर्म सिंह मीणा के खिलाफ समस्त कर्मचारी हुए धरना-प्रदर्शन को मजबूर। देखें वीडियो

हरिद्वार/मुख्यधारा बीते पांच दिसंबर को हरिद्वार वन प्रभाग में उप वन संरक्षक के पद पर धर्म सिंह मीणा के कार्यभार संभालने के बाद प्रभाग में अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रभाग के समस्त कर्मचारी उनके खिलाफ लामबंद हो गए […]
1639386887678

यह भी पढ़े