विशेष: Bollywood और साउथ सिनेमा के बीच भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज में ‘सरताज’ बनने की छिड़ी जंग
आगे बढ़ने की होड़
शंभू नाथ गौतम
दक्षिण भारत में हिंदी भाषा का विरोध के बाद बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच साल 2022 में जंग छिड़ी रही। कई दक्षिण भारतीय फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की और उत्तर भारतीयों सिनेदर्शकों पर राज किया। वहीं कई हिंदी फिल्में बड़े बजट की होने के बाद भी फ्लॉप हो गई। इसके अलावा हाल के समय में बॉलीवुड में बायकॉट का भी ग्रहण लगा हुआ है। कन्नड़ फिल्मों के स्टार किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच ट्विटर पर दोनों ओर से बहस भी देखने को मिली।
दक्षिण भारत में हिंदी भाषा का विरोध आजादी के बाद से ही शुरू हो गया था। तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल में हिंदी भाषियों का विरोध आज भी देखने को मिल जाता है। अब यह विरोध हाल के वर्षों में बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी खूब खुलकर सामने आ गया है। साल 2021 और 22 बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज के बीच जमकर घमासान देखने को मिला। हालांकि यह अब भी जारी है। बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है विगत 2 वर्षों में साउथ फिल्मों का हिंदी भाषी दर्शकों में क्रेज बढ़ना है।
दक्षिण भारतीय कई ऐसी फिल्में जो बॉलीवुड पर भारी भी पड़ गई। बॉलीवुड के लिए एक समस्या यह भी रही कि कई बड़े बजट और मल्टीस्टारर फिल्में फ्लॉप रही और बायकॉट की भेंट चढ़ गई। यह दोनों फिल्म इंडस्ट्रीज के बीच टकराव इतना बढ़ गया कि मीडिया और सोशल मीडिया पर भी बहस का दौर देखा गया। साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज की कई फिल्में इतनी बड़ी हिट हुई कि वहां के निर्माता-निर्देशक अभिनेता बॉलीवुड को लेकर बयान बाजी भी करने लगे। पर ये भी सच है, इस समय बॉलीवुड फिल्मों से बेहतर कमाई साउथ की फिल्में कर रही है।
कन्नड़ फिल्मों के स्टार किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच छिड़ी ट्वीट की जंग में कई बॉलीवुड स्टार और कर्नाटक के नेता भी इसमें कूद पड़े थे। ऐसे ही साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर विवादित बयान दिया था और कहा था कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता। वहीं दूसरी ओर फिल्म निर्माता रोहिट शेट्टी ने कहा कि दक्षिण भारत की फिल्मों की लोकप्रियता का बढ़ने के मतलब यह नहीं कि बॉलीवुड खत्म हो जाएगा। बॉलीवुड कभी भी खत्म नहीं होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नॉर्थ-साउथ इंडस्ट्री दोनों अच्छा कर सकते हैं, क्योंकि दोनों के बीच में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा और केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता के बाद की लोगों ने बॉलीवुड पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। ऋषभ शेट्टी के निर्देशत और अभिनीत फिल्म ‘कांतारा’ ने लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया। इस फिल्म ने भी खूब चर्चा बटोरी और ऋषभ शेट्टी को पैन इंडिया स्टार बना दिया। महज 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ की कमाई कर हर किसी को हिला दिया।
लोगों का कहना है कि बॉलीवुड तमिल फिल्मों की कॉपी करके फिल्में बनाता है। लेकिन कई बार साउथ में भी हिंदी फिल्मों को कॉपी करके फिल्में बनाई गई हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा साल रहा। बॉक्स ऑफिस पर तमाम दक्षिण फिल्मों का दबदबा रहा। इतना ही नहीं इन फिल्मों ने बॉलीवुड की भी कई बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर फीका कर दिया। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम एक्टर फिल्म की सफलता के साथ पैन इंडिया स्टार बन गए हैं। बॉलीवुड की कई फिल्में बुरी तरह पिट गई। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा अक्षय कुमार की रक्षा बंधन, पृथ्वीराज चौहान, रामसेतु, शमशेरा, सर्कस बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। वहीं फिल्म ऊंचाई, ब्रह्मास्त्र और दृश्यम -2 बड़ी हिट साबित हुई। वहीं साउथ सिनेमा के लिए किसी गोल्डन ईयर से कम नहीं रहा। इस साल तमाम दक्षिण फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया और दर्शकों को दीवाना बनाया। अब ये साल अलविदा कहने जा रहा है और नए साल का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
यह भी पढ़े : IPS Promotion : इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन
साल 2023 में भी बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के लिए होगी बड़ी चुनौती
2023 में कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। अगले साल भी बॉलीवुड फिल्मों के लिए साउथ सिनेमा की तरफ से बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी चुनौती देखने को मिलेगी। साल 2023 में रिलीज होने वाली साउथ की उन बड़ी फिल्मों का जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। थलापति विजय और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘वरिसु’ साल 2023 में रिलीज होने वाली चर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का निर्देशन वामसी पैदिपल्लीद्वार कर रहे हैं जो एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म में शाम, प्रभु, आर. सरथकुमार और प्रकाश राज भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
‘वरिसु’ 12 जनवरी को पोंगल के दौरान सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ‘वलीमाई’ की अपार सफलता के बाद अजित कुमार 2023 में अपनी तमिल भाषी फिल्म ‘थुनिवु’ के साथ वापसी करेंगे। फिल्म में मंजू वारियर, जॉन कोककेन, समुथिरकानी, ममथी नजर आएंगे। एच. विनोथ द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर द्वारा निर्मित ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी। ‘पीएस 1’ ने भी साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था, अब मणिरत्नम की इस फिल्म के अगले पार्ट की रिलीज का दर्शकों को इंतजार है। फिल्म में ऐश्वर्या राय, विक्रम, तृषा, शोभिता धूलिपाला सहित कई सितारे नजर आए थे। इस फिल्म के अप्रैल 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है।
जेलर’ फिल्म से रजनीकांत कमबैक करने जा रहे हैं। ये फिल्म साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म में शिव राजकुमार, वसंत रवि, योगी बाबू, राम्या कृष्णन और विनायकन सहायक भूमिकाओं में हैं। नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित, सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा निर्मित है। ये रजनीकांत की 169वीं फिल्म है। ‘जेलर’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। दर्शकों को अब ‘पुष्पा 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो अगले साल जुलाई से सितंबर के बीच में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार’ भी साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं। श्रुति हासन और जगपति बाबू भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे। हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में रिलीज होने वाली ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कमल हासन की 1996 में आई फिल्म ‘इंडियन’ ने बंपर कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अब इस फिल्म के सीक्वल की तेजी के साथ शूटिंग चल रही है।
एस. शंकर द्वारा निर्देशित इस एक्शन फिल्म में कमल हासन के अलावा काजल अग्रवाल, गुलशन ग्रोवर, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, गुरु सोमसुंदरम, दिल्ली गणेश, जयप्रकाश और वेनेला किशोर जैसे कलाकार नजर आएंगे। ये फिल्म भी 2023 में रिलीज होगी ऐसी उम्मीद की जा रही है। 2022 में रिलीज हुई ज्यादातर फिल्मों पर दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का काफी प्रभाव देखा गया। न केवल हिंदी भाषा में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म केजीएफ 2, आरआरआर और कंतारा जैसी साउथ की फिल्में बनी, बल्कि हिंदी फिल्मों में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स का काफी प्रभाव देखने को मिला । वहीं शाहरुख खान की महीने जनवरी में फिल्म पठान रिलीज हो रही है। लेकिन इस फिल्म को लेकर देशभर में काफी समय से बहिष्कार और बायकाट भी देखने को मिल रहा है। सलमान खान की टाइगर 3, प्रभास की आदिपुरुष, अर्जुन कपूर की कुत्ते, सिद्धार्थ मल्होत्री की मिशन मजनू, जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर की तेहरान के साथ-साथ गांधी गोडसे-एक युद्ध आदि फिल्में देखने को मिलेंगी।अगले साल बॉलीवुड और साउथ मूवीज की इस जंग में कौन किस पर भारी पड़ेगा यह समय बताएगा।