Header banner

यमुनाघाटी: दुकानदारों को एक्सपायरी सामान (expiry saman) न बेचने को लेकर कड़े निर्देश

admin
IMG 20220428 WA0003

बड़कोट, यमुनाघाटी

जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार एवं जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अश्वनी सिंह ने क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक दुर्ग लाल भारती एवं पूर्ति निरीक्षक बड़कोट प्यार दास के साथ यमुनोत्री यात्रा मार्ग की संयुक्त चेकिंग की गई। जिसमें दुकानों पर रेट लिस्ट आवश्यक रूप से लगाने, खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, एवं साफ-सफाई रखने, एक्सपायरी वस्तुओं की बिक्री रोकने, यात्रियों से शालीन व्यवहार करने, घरेलू गैस के व्यवसायिक उपयोग को रोकने, खाद्य सुरक्षा विभाग से फूड लाइसेंस प्राप्त करने आदि के संबंध में जांच की गई।

कुछ दुकानों पर एक्सपायरी डेट (expiry saman) का सामान मिला, जिसे दुकानों से हटवा दिया गया एवं नष्ट कर दिया गया। रेट लिस्ट अभी कई दुकानों पर नहीं लगी थी, जिन्हें 1 तारीख तक लगाने हेतु दुकानदारों द्वारा आश्वस्त किया गया। साथ ही दुकानदारों को एक्सपायरी सामान न बेचने के संबंध में कड़े निर्देश दिए गए।

IMG 20220428 WA0007

यात्रा मार्ग पर अवस्थित खाद्य पदार्थ विक्रेता दुकानों के संचालकों से जानकी चट्टी और स्यानाचट्टी मैं बैठक भी की गई, जिसके अंतर्गत रेट लिस्ट, खाद्य पदार्थों की बिक्री, संरक्षण एवं शालीन व्यवहार के संबंध में सभी दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

सभी दुकानदारों द्वारा आश्वस्त किया गया कि वे सभी निर्देशों का पूर्ण पालन करेंगे और यात्रा को सफल बनाएंगे तथा किसी भी आपदा की स्थिति में विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने को तैयार हैं। पूर्व में भी उनके द्वारा इस क्षेत्र में कार्य किए गए हैं।

क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों को भी निर्देशित किया गया कि यात्रा मार्ग पर नियमित निगरानी एवं निरीक्षण करते रहेंगे एवं उसकी निरीक्षण आख्या से जिला कार्यालय को भी अवगत कराते रहेंगे। किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई करेंगे।

Next Post

पर्वतीय जनपदों में मल्टीलेवल पार्किंग, टनल पार्किंग (parking) की दिशा में मुख्य सचिव ने दिए तेजी से कार्य करने के निर्देश

देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में पूर्व में जिलाधिकारियों के साथ हुई बैठकों में लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित प्राप्त सुझावों एवं समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को […]
ss sandhu

यह भी पढ़े