जरूरतमंदों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुनीत कार्य: अनिता ममगाई (Anita Mamgai) - Mukhyadhara

जरूरतमंदों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुनीत कार्य: अनिता ममगाई (Anita Mamgai)

admin
anita 1

जरूरतमंदों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुनीत कार्य: अनिता ममगाई (Anita Mamgai)

महापौर ने शहर के तीन प्रमुख क्लबोंं के कार्यक्रम में शिरकत कर बांटा भोजन

ऋषिकेश/मुख्यधारा

रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब व रोटरी ऋषिकेश राँयल क्लब ने नए सत्र का पहला दिन अन्नपूर्णा दिवस के रूप में मनाया। जिसमें त्रिवेणी घाट ,आई एस बी टी सहित मायाकुंड में जरुरत मंद को भोजन बांटा गया।

anita 2

रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा नए सत्र 2023-24 का शुभारंभ त्रिवेणी घाट पर अन्न पूर्णा दिवस मना कर किया गया । इस अवसर पर गंगा पूजन करने के पश्चात तीर्थ यात्रियों को भोजन वितरित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर महापौर अनिता ममगाई की गरिमामई उपस्थिति रही। बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगाईं ने कहा कि गरीबोंं को भोजन कराना सबसे बड़ा पुनित कार्य है। मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।

यह भी पढें : अच्छी खबर: सहकारिता विभाग (Cooperation Department) ने सभी जनपदों के एआर कोऑपरेटिव को दिया प्रशिक्षण

शहर में जन सेवा में जुटे क्लबो द्वारा अपने नये सत्र की शुरुआत इस पुनित कार्य से करना उनकी  मानवीय सोच को दर्शाता है। गरीबों में भोजन वितरण के लिए क्लब को साधुवाद देते हुए कहा कि इस तरह के तमाम कार्यक्रमों में ना सिर्फ वह बल्कि नगर निगम का पूरा परिवार समाजसेवी संगठनों के साथ है।

जरूरत अनुसार हर संभव सहयोग ऐसे कार्यक्रमो में किया जायेगा कार्यक्रम में असिस्टेंट गवर्नर नितिन गुप्ता , रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल , सचिव संजीव शर्मा ,  कोषाध्यक्ष पवन नागपाल , रविंद्र अग्रवाल , नवीन अग्रवाल , मेहरबान सिंह बिष्ट , डा हरिओम प्रसाद , राजीव गर्ग , गोपाल अग्रवाल , अमित सिंघल, संजय बंसल मनीष राजपूत , अशोक अग्रवाल , डा अरुण कुमार , अरुण कुकरेजा , हिमांशु अग्रवाल , गोविंद अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

यह भी पढें : भोले के गूंजे जयकारे: 2 महीने तक चलने वाली बाबा अमरनाथ यात्रा (Amaranth Yatra) आज से शुरू, यात्रियों का पहला जत्था गुफा की ओर रवाना

उधर रोटरी ऋषिकेश रॉयल ने यात्रा बस अड्डे में अन्नपूर्णा दिवस पर यात्रियों को भोजन वितरित किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष विजय रावत, संदीप गोस्वामी, राजेंद्र बिजलवान, सांंकेत गोयल, हितेंद्र पवार, संजय सकलानी, केशव आहूजा, कैलाश से मवा ल, पंकज अरोड़ा, यशपाल चौहान, संजय, जय सिंह सचिन सैनी आदि मोजूद रहे।इनरव्हील क्लब ने भी शनिवार को अपने नवीन सत्र का गणेश भोजन वितरण कार्यक्रम से किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मेयर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए लोगों को भोजन वितरित किया। इस दौरान अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सुलोचना महंत, ममता अग्रवाल, प्रीति पोखरियाल, पिंकी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मानवी खट्टर, रुचि सिंघल, रितु अग्रवाल ,नूतन अग्रवाल, विनीता आदि मोजूद रही।

यह भी पढें : कुशल नेतृत्व और उत्कृष्ट कार्य के लिए G-20 में सम्मिलित अधिकारी-कर्मचारियों को मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने किया सम्मानित

Next Post

डोईवाला महाविद्यालय में एडुसेट कक्ष में धूमधाम से मनाया गया सांख्यिकी दिवस (Statistics Day)

डोईवाला महाविद्यालय में एडुसेट कक्ष में धूमधाम से मनाया गया सांख्यिकी दिवस (Statistics Day) डोईवाला/मुख्यधारा शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला मे सांख्यिकी दिवस बडी धूमधाम से एडूसेट कक्ष मे मनाया गया। कार्यक्रम मे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर से […]
doiwala

यह भी पढ़े