श्री गुरुराम राय विश्वविद्यालय (SGRR University) में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित - Mukhyadhara

श्री गुरुराम राय विश्वविद्यालय (SGRR University) में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित

admin
IMG 20230713 WA0012

श्री गुरुराम राय विश्वविद्यालय (SGRR University) में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित

बेसिक एंड अप्लाइड साइंस और स्कूल ऑफ एजुकेशन के संयुक्त प्रयासों से आयोजित हुआ समारोह

देहरादून/मुख्यधारा

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में पासआउट छात्रों और होनहार प्रतिभावान छात्रों के सम्मान में संयुक्त रूप से समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल आफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस और स्कूल ऑफ एजुकेशन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस समारोह की खास बात यह है कि मेरिट वाले छात्र तो सम्मानित होंगे ही, साथ ही खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल रहने वालों के साथ ही अनुशासन और अव्वल हाजिरी के लिए भी छात्रों को मैडल दिए जा रहे हैं।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने पदक हासिल करने वाले प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं व आशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय से गुणवत्तापरक शिक्षा हासिल करके विद्यार्थी संस्थान के साथ ही उत्तराखण्ड प्रदेश और देश का नाम भी रौशन करेंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के अधिकृत हस्ताक्षर करता विजय नौटियाल ने छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीष प्रदान किया।

IMG 20230713 WA0014 1

 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ यशवीर दीवान ने कहा कि विश्वविद्यालय मैं छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ऐसे में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करना विश्वविद्यालय अपना कर्तव्य समझता है। उन्होंने छात्रों को इसी प्रकार से अपने सीनियर छात्रों से प्रेरणा लेने की सलाह दी और प्रतिभावान छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूड़ी ने कहा कि विश्वविद्यालय कि छात्र-छात्राओं कोे विश्वविद्यालय में बेहतरीन पढ़ाई व सर्वागीण व्यक्तित्व विकास का माहौल मिले। वे सुखद और उपलब्धि भरी यादें लेकर जाएं और अपने जूनियरों के लिए भी सहायक बनें। अगर वे स्नातक के बाद स्नात्कोत्तर पाठयक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें फीस में छूट भी मिलेगी।

IMG 20230713 WA0013

विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. आर पी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस बार हाजरी और अनुशासन के लिए भी छात्र-छात्राओं को चिह्नित कर मेडल दिए हैं। यह दर्शाता है कि विश्वविद्यालय हर छात्र-छात्रा के गुणों को परखा जा रहा है। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गुणों के प्रोत्साहन और विकास के लिए भी निरंतर प्रयासरत है।

इस अवसर पर बेसिक एंड अप्लाइड साइंसेज के डीन प्रोफेसर अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके विभाग के 24 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण 8 को रजत और 8 को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। उन्होंने प्रतिभावान छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।

वहीं स्कूल ऑफ एजुकेशन की डीन प्रोफेसर मालविका कांडपाल ने कहां कि उनके स्कूल के 15 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पदक मिलना स्कूल ऑफ एजुकेशन के लिए गौरव की बात है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आगे भी इसी प्रकार आगे भी अव्वल प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

समारोह में आइक्यूएसी निदेशक डॉ सुमन बिज, मुख्य प्रशासक प्रोफेसर मनोज गहलोत, चीफ प्रॉक्टर मनोज तिवारी, रिसर्च डीन डॉक्टर लोकेश गंभीर के साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Next Post

आफत (Heavy rains in Uttarakhand): उत्तराखंड में भारी बारिश से नदियां उफान पर, भूस्खलन से कई राष्ट्रीय मार्ग और सड़कें बंद, पर्वतीय क्षेत्रों में बिगड़े हालात

आफत (Heavy rains in Uttarakhand): उत्तराखंड में भारी बारिश से नदियां उफान पर, भूस्खलन से कई राष्ट्रीय मार्ग और सड़कें बंद, पर्वतीय क्षेत्रों में बिगड़े हालात देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। 10 दिनों से लगातार हो रही […]
IMG 20230713 WA0017

यह भी पढ़े