government_banner_ad ग्राफिक एरा में फिल्म फेस्टिवल हिमप्रवाह शुरू - Mukhyadhara

ग्राफिक एरा में फिल्म फेस्टिवल हिमप्रवाह शुरू

admin
g 1

ग्राफिक एरा में फिल्म फेस्टिवल हिमप्रवाह शुरू

देहरादून / मुख्यधारा
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के फिल्म फेस्टिवल हिमप्रवाह में युवाओं की फिल्में प्रदर्शित की गईं।
दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन आज उत्तराखण्ड की संस्कृति, पलायन समस्या और महिला अपराधों पर आधारित फिल्में प्रदर्शित की गईं। फिल्म फेस्टिवल में छात्र-छात्राओं को मैदान में विशाल स्क्रीन लगा कर फिल्में दिखाईं गईं। छात्र-छात्राओं ने फिल्म के माध्यम से देवभूमि के अनेक अछूते किस्सों व समस्याओं को अपनी-अपनी फिल्मों व डाक्यूमेन्ट्री के जरिए लोंगो तक पहंुचाया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का ओपन एयर सिनेमा का यह अनुभव बहुत ही शानदार रहा। देर शाम आसमान के नीचें एक साथ फिल्में देख रहे छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आये।
कुलपति डा. संजय जसोला ने कहा कि छात्र-छात्राओं का अपनी प्रतिभा को फिल्मों के जरिए पर्दे पर उतारना सराहनीय है। फिल्मों के माध्यम से युवा राज्य की समस्याओं और सांस्कृतिक विरासत को और भी अच्छे से जान सकेंगे। हिमप्रवाह में डायरेक्टर व फिल्म मेकर रितिका नेगी, फिल्म डायरेक्टर संतोष रावत, थियेटर एक्टर अभिषेक मन्दोला परिषक के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में आलभ्य और त्रिष्ठव ने उत्तराखण्डी गीत प्रस्तुत किए। हिमप्रवाह का आयोजन मीडिया एण्ड माॅस कम्यूनिकेशन और एनिमेशन एण्ड गेमिंग डिपार्टमेण्ट ने किया। कार्यक्रम में मीडिया एण्ड माॅस कम्यूनिकेशन की एचओडी डा. ताहा सिद्धकी, एनिमेशन एण्ड गेमिंग के एचओडी डा. आनन्द कर्माकर, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े