वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सपत्नीक श्री दरबार साहिब (Darbar Sahib) में टेका मत्था

admin
IMG 20230402 WA0030 1
  • वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सपत्नीक श्री दरबार साहिब (Darbar Sahib) में टेका मत्था
  • श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से की शिष्टाचार भेंट
  • वित्त मंत्री व राज्यसभा सांसद ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल व एसजीआरआर संस्थानों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

देहरादून/मुख्यधारा

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने रविवार को सपत्नीक श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। उत्तराखण्ड की दोनों विभूतियों ने अपने-अपने परिवारों के साथ श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की व प्रदेश के विभिन्न समसामियक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ एवं श्री गुरु राम राय विश्वविद्याल की ओर से किए जा रहे कार्यों से दोनों विभुतियों को अवगत करवाया।

IMG 20230402 WA0031 1

 

वित्त मंत्री ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल व श्री गुरु राम राय ग्रुप के संस्थानों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की, वहीं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को उत्तराखण्ड राज्य व पश्चिम उत्तर प्रदेश के मरीजों की लाइफलाइन बताया।

रविवार को सुबह राज्यसभा सांसद नरेश बंसल सत्पनीक श्री दरबार साहिब पहुंचे, वहीं दोपहर के समय वित्त मंत्री का काफिला श्री दरबार साहिब पहुँचा। श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार राज्यसभा सांसद, उनकी धर्मपत्नी, वित्त मंत्री व उनकी धर्मपत्नी का स्वागत किया गया।

राज्यसभा सांसद के साथ शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्य के विकास से जुड़े व राज्य की स्वास्थ्य योनजाओं सहित विभिन्न समसामयिक विषयों पर दोनों के मध्य विचार विमर्श हुआ। श्री महाराज जी ने राज्यसभा सांसद को रूद्राक्ष का पौधा व श्री दरबार साहिब का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

दोपहर के समय श्री दरबार साहिब पहुंचे वित्त मंत्री व श्री महाराज जी के बीच स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, शोध व जैविक खेती जैसे विषयों पर गहन विचार विमर्श हुआ।

श्री महाराज जी ने वित्त मंत्री को रुद्राक्ष का पौधा व श्री दरबार साहिब का स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्री महाराज जी ने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित जैविक खेती से जुड़े विभिन प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी।

उन्होंने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के शोधार्थियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे शोध कार्यों से भी अवगत करवाया। इस अवसर पर राजपुर विधायक खजान दास भी मौजूद रहे।

Next Post

पौड़ी गढ़वाल: भ्रष्टाचार के आरोप में कल्जीखाल ब्लॉक के बेड़गांव (Pradhan of Bedgaon) का प्रधान निलंबित, लाखों का गोलमाल का मामला

पौड़ी गढ़वाल: भ्रष्टाचार के आरोप में कल्जीखाल ब्लॉक के बेड़गांव का प्रधान (Pradhan of Bedgaon) निलंबित, लाखों का गोलमाल का मामला डीएम ने किए वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज पौड़ी/मुख्यधारा जनपद पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत […]
IMG 20230403 WA0007

यह भी पढ़े