Header banner

Five State Exit polls : नतीजों से पहले पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए जानिए एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां, सभी पार्टियों ने किए अपनी-अपनी जीत के दावे

admin
IMG 20231130 WA0020

Five State Exit polls : नतीजों से पहले पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए जानिए एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां, सभी पार्टियों ने किए अपनी-अपनी जीत के दावे

मुख्यधारा डेस्क 

पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में मतदान पूरा हो चुका है। नतीजों से पहले सभी एजेंसियों और मीडिया समूह ने एग्जिट पोल (Five State Exit polls) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सभी एग्जिट पोल ने अपनी अपनी भविष्यवाणियां की हैं। कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। हर बार की तरह अधिकांश एग्जिट पोल पांचों राज्यों में अलग-अलग आंकड़े दिखा रहे हैं।

एग्जिट पोल एक तरह का चुनावी सर्वे है, जो मतदान वाले दिन किया जाता है। वोटिंग वाले दिन जब मतदाता वोट डालकर बूथ से बाहर आता है तो वहां अलग-अलग सर्वे करने वाली एजेंसी और न्‍यूज चैनल मौजूद होते हैं। ये मतदाता से मतदान को लेकर सवाल पूछते हैं। उनके जवाब से पता चलता है कि लोगों ने किस राजनीतिक दल को वोट दिया है।

मतदाताओं के जवाब से ही अंदाजा लगाया जाता है कि जनता किस पर भरोसा कर रही है। यह सर्वे हर विधानसभा की अलग-अलग पोलिंग बूथों पर किया जाता है। एग्जिट पोल में सिर्फ वोटर्स को ही शामिल किया जाता है। यह भी पहले से तय नहीं होता है कि किस मतदाता से सवाल पूछा जाएगा।

साल 2024 से पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एग्जिट पोल महज एक अनुमान है, सही आंकड़े 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। जाइए जानते हैं एग्जिट पोल ने किस पार्टी को किस राज्य में कितनी सीटें दिखाई हैं।

चुनाव एग्जिट पोल : 4 राज्यों पर इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल का अनुमान

  • राजस्थान:- बीजेपी: 80-90 सीटें; कांग्रेस: 94-104 सीटें; अन्य: 14-18 सीटें
  • छत्तीसगढ़:- बीजेपी: 30-40 सीटें; कांग्रेस: 46-56 सीटें; अन्य: 3-5 सीटें
  • तेलंगाना:- बीआरएस: 31-47 सीटें; बीजेपी: 2-4 सीटें; कांग्रेस: 63-79 सीटें; एआईएमआईएम: 5-7 सीटें; अन्य: 0
  • मध्य प्रदेश:- बीजेपी: 140-159 सीटें; कांग्रेस: 70-89 सीटें; अन्य: 0-2 सीटें

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल का अनुमान

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। इस पोल के आंकड़ों में कांग्रेस राज्य की 90 में से 40-50 सीटें जीत सकती है। वहीं, बीजेपी को 36-46 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

India TV-CNX एग्जिट पोल का अनुमान

India TV-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, मिजोरम में जोरमथांगा की मिजो नेशनल फ्रंट 14-18 सीटें जीत सकती है। यहां कांग्रेस को 8-10, जेडपीएम को 12-16, बीजेपी को 0-2 सीटें मिल सकती हैं। इसी पोल के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर और कांग्रेस को कुल 43 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है।

वहीं, सीटों के मामले में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 30-40 सीटें, कांग्रेस को 46-56 सीटें और अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

इसी पोल के आंकड़ों में तेलंगाना में बीआरएस को 31-47 सीटें, कांग्रेस+ को 63-79 सीटें, बीजेपी+ को 2-4 सीटें और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, मिजोरम में एमएनएफ को 14-18 सीटें, जेडपीएम को 12-16 सीटें, कांग्रेस को 8-10 सीटें और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल का अनुमान

एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर हो सकती है। यहां बीजेपी को 36 से 48 सीटें मिलती दिख रही है। वहीं कांग्रेस को 41 से 53 सीटें मिल सकती हैं।

वहीं अन्य को 0 से 4 सीटें मिल सकती है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 113-137, बीजेपी को 88-112 और अन्य को 2-8 सीटें मिल सकती हैं।

राजस्थान की 199 सीटों में से कांग्रेस को 71-91 सीटें, बीजेपी को 94-114 सीटें और अन्य को 9-19 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, मिजोरम में एमएनएफ को 15-21 सीटें, जेडपीएम को 12-18 सीटें, कांग्रेस को 2-8 सीटें और अन्य को 0-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल का अनुमान

टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। इस पोल के आंकड़ों में राजस्थान में बीजेपी को 108 से 128 सीटें, कांग्रेस को 56 से 72 सीटें और अन्य को 13 से 21 सीटें मिल सकती हैं।

इसी पोल के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 32 से 40 सीटें और कांग्रेस को 48 से 56 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसी पोल के मुताबिक, मिजोरम में एमएनएफ को एमएनएफ को 14-18 सीटें, जेडपीएम को 10-14 सीटें, कांग्रेस को 9-13 सीटें और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

जन की बात एग्जिट पोल का अनुमान

जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 95 से 115 और कांग्रेस को 105 से 120 सीटें मिल सकती हैं। पोल के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 34-45 और कांग्रेस को 42-53 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। राजस्थान में बीजेपी को 100-122 और कांग्रेस को 62-85 सीटें मिल सकती हैं।

इसी पोल के आंकड़ों में तेलंगाना में बीआरएस को 40-55 सीटें, कांग्रेस+ को 48-64 सीटें, बीजेपी+ को 7-13 सीटें और एआईएमआईएम को 4-7 सीटे मिल सकती हैं। वहीं, मिजोरम में जन की बात के पोल के आंकड़ों में एमएनएफ को 10-14, जेपीएम को 15-25, कांग्रेस को 5-9 और बीजेपी को 0-2 सीटें मिल सकती हैं।

न्यूज 24-टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल का अनुमान

न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 151 सीटें और कांग्रेस को 74 सीटें मिल सकती हैं। इस पोल के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 33 और कांग्रेस को 57 सीटें मिल सकती हैं ।

TV 9 Bharatvarsh-Polstrat एग्जिट पोल का अनुमान

TV 9 Bharatvarsh-Polstrat के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 106-116 सीटें और कांग्रेस को 111-121 सीटें मिल सकती हैं.। इसी पोल के आंकड़ों में राजस्थान में बीजेपी को 100-110 और कांग्रेस को 90-100 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

वहीं, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 35-45 और कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती हैं। तेलंगाना में बीआरएस को 48-58 सीटें, कांग्रेस+ को 49-59 सीटें, बीजेपी+ को 5-10 सीटें और एआईएमआईएम को 6-8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

रिपब्लिक टीवी-मैट्राइज एग्जिट पोल का अनुमान

रिपब्लिक टीवी-मैट्राइज के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 118-130 सीटें और कांग्रेस को 97-107 सीटें मिल सकती हैं। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 34-42 सीटें और कांग्रेस 44-52 सीटें मिल सकती हैं। तेलंगाना में बीआरएस को 46-56 सीटें, कांग्रेस+ को 58-68 सीटें, बीजेपी+ को 4-9 सीटें और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

दैनिक भास्कर एग्जिट पोल का अनुमान

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 95-115 सीटें और कांग्रेस को 105-120 सीटें मिल सकती हैं।

इसी पोल के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 35-45 सीटें और कांग्रेस को 46-55 सीटें मिल सकती हैं। पी-एमएआरक्यू के एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 105-125 सीटें और कांग्रेस+ को 69-91 सीटें मिल सकती हैं। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है। 6 एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिख रही है।

कांग्रेस को बहुमत के लिए जरूरी 60 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। वहीं मौजूदा सत्ताधारी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BSR) 101 सीटों से 50 पर सिमटती दिख रही है। भाजपा को ज्यादा से ज्यादा 10 सीटें ही मिल रही हैं।

Next Post

New rules for buying SIM cards : आज से सिम कार्ड खरीदने के लिए इन नियमों का करना होगा पालन, जानिए क्या है नया नियम

New rules for buying SIM cards: आज से सिम कार्ड खरीदने के लिए ग्राहकों को इन नियमों का करना होगा पालन, जानिए क्या है नया नियम मुख्यधारा डेस्क  New rules for buying SIM cards : आज 1 दिसंबर 2023 है। आज […]
IMG 20231201 WA0002

यह भी पढ़े