अच्छी खबर: अब उत्तराखंडवासियों को घर बैठे ही मिलेगी ई-एफआईआर (E-FIR) की सुविधा

admin
IMG 20220628 WA0005

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेशवासियों को जल्द ही ई-एफआईआर की सुविधा मिलेगी। इसमें घर बैठे ही एफआईआर (E-FIR) दर्ज कराई जा सकेगी। प्रारम्भ में वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में ई-एफआईआर कराई जा सकेगी।

इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में गृह और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री के समक्ष सीसीटीएनएस के अंतर्गत बनाए जा रहे ई-एफआईआर पोर्टल (E-FIR) का प्रस्तुतिकरण दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि सरकार का मूल मंत्र है। सिस्टम इस प्रकार का होना चाहिए, जिससे जनता सरलतम तरीके से अपनी शिकायतों का समाधान करा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-एफआईआर (E-FIR) से आम जन को बहुत सुविधा होगी। व्यक्ति को एफआईआर दर्ज कराने के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा। ई-एफआईआर में उच्चाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जाए।

IMG 20220628 WA0004

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसिंग में आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है। ड्रोन टेक्नोलोजी का भी उपयोग किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण, आधुनिकीकरण और पुलिस सुधार से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठी एफआईआर को रोकने के लिये जरूरी प्राविधान किये जाने की आवश्यकता है। इस संबंध में सुझाव देने के लिये एक समिति बनाई जाए।

ई-एफआईआर (E-FIR) के लिए कई जाएगी अधिसूचना जारी

बताया गया कि ई-एफआईआर (E-FIR) के लिये अभी अधिसूचना जारी की जानी है। शुरुआत में इसमें वाहन चोरी व गुमशुदा मोबाईल व वस्तुओं के संबंध में एफआईआर को शामिल किया जाएगा। ई-एफआईआर में वर्चुअल थाना स्थापित किया जाएगा। जो भी ई-एफआईआर की जाएगी, वह इस वर्चुअल थाने में जाएगी। शिकायत करने वाले को इसकी पावती मिल जाएगी। यहां इसका परीक्षण कर संबंधित थाने में आवश्यक कार्यवाही के लिए अग्रसारित की जाएगी। ई-एफआईआर पोर्टल को देवभूमि मोबाईल एप से भी जोड़ा जाएगा।

बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, एडीजी वी मुरूगेशन, आईजी बिमला गुन्ज्याल, अपर सचिव रिद्धिम अग्रवाल सहित गृह व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 

यह भी पढें : दुःखद: उत्तराखंड ने खोया एक और लोक कलाकार। ‘मेरी बामणी’ वाले प्रसिद्ध गढ़वाली कलाकार नवीन सेमवाल (Naveen Semwal) का आकस्मिक निधन

Next Post

ब्रेकिंग : वन विभाग में स्थानांतरण (forest department transfer), देखें सूची

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड वन विभाग में स्थानांतरण (forest department transfer) का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल उत्तराखंड, पौड़ी सुशांत कुमार पटनायक ने आदेश जारी किए हैं।  ये तबादले 25 जून एवं 28 जून को […]
uttarakhand forest depart transfer

यह भी पढ़े