उत्तराखंड Earthquake : यहां भूकंप के झटकों से सहमे लोग, घरों से बाहर दौड़े - Mukhyadhara

उत्तराखंड Earthquake : यहां भूकंप के झटकों से सहमे लोग, घरों से बाहर दौड़े

admin
earthquake
491952898

उत्तरकाशी/मुख्यधारा

प्रदेश के जनपद उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आज सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। इससे लोग अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। हालांकि कहीं से भी इससे नुकसान की कोई खबर नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10:43 उत्तरकाशी जनपद में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 2.5 मापी गई। भूकंप का एहसास होते ही लोग अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। बताया जा रहा है कि जनपद के जसपुर गांव में कई ग्रामीणों के घरों में दरारें आई हैं।

बताते चलें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील है। यहां विभिन्न जनपदों को जोन 4 व जोन 5 में रखा गया है। उत्तरकाशी जनपद भी भी भूकंप (Earthquake) के लिए अति संवेदनशील होने के चलते इसे जोन 5 में रखा गया है।

इससे पूर्व इसी वर्ष जुलाई व अप्रैल माह में भी जनपद में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे।

आज के भूकंप (Earthquake) के बाद कहीं से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।

बताते चलें कि तीन दशक पूर्व वर्ष 1991 के अक्टूबर महीने में उत्तरकाशी में आए भूकंप से बड़ा नुकसान हुआ था। तब कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। जिन लोगों ने इसे करीब से महसूस किया, वे आज भी उसकी याद आते ही सिहर उठते हैं।

 

IMG 20221002 WA0005.jpg

Next Post

पहाड़ों की हकीकत: यहां सड़क बंद होने के चलते ग्रामीण को पीठ पर ढोने को मजबूर हैं ग्रामीण, कोई नहीं ले रहा सुध (Hill)

मोटर मार्ग की स्थिति बदहाल, कोई नहीं तारणहार नीरज उत्तराखंडी/पुरोला उत्तरकाशी जनपद (Hill) में मोटरमार्ग की बदहाल स्थिति वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति के अचानक बीमार होने पर परिजनों द्वारा उसे पीठ […]
Screenshot 20221002 224555 Gallery

यह भी पढ़े