government_banner_ad उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग के फाइनल में लोककलाकारों का होगा कार्यक्रम - Mukhyadhara

उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग के फाइनल में लोककलाकारों का होगा कार्यक्रम

admin
u 1 3

उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग के फाइनल में लोककलाकारों का होगा कार्यक्रम

मूल निवास सँघर्ष समिति की चेतावनी के बाद दबाव में आया क्रिकेट एसोसिएशन

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग में लोककलाकारों के न बुलाने से आक्रोशित मूल निवास भू कानून समन्वय सँघर्ष समिति की चेतावनी के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड हरकत में आ गया है। 22 सितम्बर को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फाइनल मैच से पहले गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और पाण्डवाज़ ग्रुप का कार्य्रकम आयोजित होगा। मूल निवास भू कानून समन्वय सँघर्ष समिति के सह संयोजक लूशुन टोडरिया ने कहा है कि मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति का संघर्ष रंग लाया है। दो दिन पहले संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी के नेतृत्व में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कार्यालय में गए थे। हमने स्पष्ट कहा था कि लोक कलाकारों को समापन कार्यक्रम में निमंत्रण नहीं दिया गया तो फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में प्रदर्शन करेंगे। हमें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा सूचित किया गया है कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग के समापन समारोह में उत्तराखंड के लोक कलाकारों पाण्डवाज़ ग्रुप और उत्तराखंड की संस्कृति के ध्वजवाहक श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी को सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु आमंत्रित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मूल निवास और भू-कानून को 22 सितम्बर को निकाली जाएगी स्वाभिमान पदयात्रा

टोडरिया ने कहा कि सँघर्ष समिति क्रिकेट स्टेडियम में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम को स्थगित करती है। हम उत्तराखंड के लोक, संस्कृति, जल, जंगल,जमीन को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। आगे भी ऐसे आयोजनों का सँघर्ष समिति विश्लेषण करेगी और अगर लोक कलाकारों की उपेक्षा होगी तो उसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएग।
टोडरिया ने पहाड़ी स्वाभिमान सेना संगठन और देवभूमि युवा संगठन का भी इस मुद्दे पर समर्थन के लिए आभार जताया।

यह भी पढ़ें : NPS Vatsalya Scheme: केंद्र ने शुरू की ‘एनपीएस वात्सल्य स्कीम’, 18 साल से कम आयु के बच्चों के लिए माता-पिता इस योजना में कर सकेंगे निवेश, जानिए डिटेल

Next Post

उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनाती: डॉ धनसिंह रावत

उच्च शिक्षा में 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगी शीघ्र तैनाती: डॉ धनसिंह रावत कहा, दूरस्थ महाविद्यालयों के बहुरेंगे दिन, दूर होगी शिक्षकों की कमी आयोग ने शासन को सौंपी चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर की सूची देहरादून/मुख्यधारा सूबे के उच्च शिक्षा विभाग […]
d

यह भी पढ़े