Header banner

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने खाद्य विभाग के अधिकारियों संग की बैठक, सस्ता गल्ला विक्रेता के रिक्त पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता देने पर दिया ज़ोर

admin
r 1 22

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने खाद्य विभाग के अधिकारियों संग की बैठक, सस्ता गल्ला विक्रेता के रिक्त पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता देने पर दिया ज़ोर

देहरादून/मुख्यधारा

आज प्रदेश सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामलों की मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में रायपुर स्तिथ राष्ट्रीय खेल सचिवालय में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।

बैठक में खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कैबिनेट द्वारा पूर्व में दी गई मंज़ूरी पर अधिकारियों से जानकारी ली और विभाग को पूर्व में दिये गए निर्देशों की समीक्षा करी।

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा बैठक में कैबिनेट द्वारा पूर्व में दी गई मुफ़्त गैस रीफ़िलिंग की मंज़ूरी की प्रगति की जानकारी ली इसके अतिरिक्त मंत्री रेखा आर्या ने सरकार द्वारा संचालित नमक पोषण योजना, एनएफ़एसए के तहत राशन वितरण की मौजूदा स्तिथि और सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लाभांश व भाड़ा भुगतान सम्बन्धी विषयों पर अधिकारियों संग समीक्षा करी।

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को मिले नए निदेशक, 04 अपर निदेशकों का हुआ निदेशक पद पर प्रमोशन

मंत्री रेखा आर्या ने कहा मुफ़्त गैस रीफ़िलिंग के लिए विभाग को जल्द से जल्द शासनादेश जारी कर इस योजना के लाभार्थियों के खातों में सबसिडी डीबीटी करने के लिए निर्देशित किया है।

वहीं मंत्री रेखा आर्या ने एनएफ़एसए के तहत डोर स्टेप डिलीवरी करने वाले राशन ठेकेदारों का ढुलान भाड़े के भुगतान को राज्य सरकार को अपने स्तर से करने के लिए कहा है ताकि समय रहते राशन ठेकेदारों का भुगतान हो सके और भारत सरकार से मिलने वाले भुगतान राशि को राज्य सरकार में निहित किया जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।

इसके अतिरिक्त मंत्री रेखा आर्या ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बनाई जा रही सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लिए आवंटन में महिलाओं को आरक्षण सम्बन्धी योजना और सस्ता गल्ला के रिक्त पदों में महिलाओं को प्राथमिकता देने के लिए जल्द से जल्द विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें : PAN Card 2.0 : क्यूआर कोड वाला नया पैन कार्ड लेकर आ रही, सरकार, नागरिकों को डिस्टर्ब होने की जरूरत नहीं, जानिए क्या-क्या बदलाव होंगे

बैठक में मंत्री रेखा आर्या के साथ प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एल फेनाई , खाद्य आयुक्त हरीश चंद सेमवाल, प्रबंधक निदेशक मंडी परिषद आर डी पालीवाल,अपर सचिव कृषि आनंद स्वरूप समेत विभागीय आला अधिकारी उपस्थित रहे ।

Next Post

विकासनगर क्षेत्र में कोटपा (सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद) अधिनियम का उल्लंघन पर 31 लोगों के चालान

विकासनगर क्षेत्र में कोटपा (सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद) अधिनियम का उल्लंघन पर 31 लोगों के चालान देहरादून/मुख्यधारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ट जनपद देहरादून एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गुरूवार को विकासनगर के शहरी क्षेत्र में कोटपा (सिगरेट […]
p 1 57

यह भी पढ़े