Header banner

शिखर पर सोना : सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 91,205 रुपए पहुंचा

admin
g 1 3

शिखर पर सोना : सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 91,205 रुपए पहुंचा

मुख्यधारा डेस्क

सोने के दाम आसमान छू गए हैं। ‌ 3 अप्रैल को सोने का भाव अब तक सबसे हाई पहुंच चुका है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 209 रुपए बढ़कर 91,205 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।

इससे पहले सोना 90,996 रुपए पर था। वहीं 1 अप्रैल को सोने ने 91,115 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। हालांकि, चांदी के दाम में आज गिरावट है।

एक किलो चांदी की कीमत 2,236 रुपए गिरकर 97,300 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। इससे पहले चांदी का भाव 99,536 रुपए प्रति किलो पर था। वहीं 28 मार्च को चांदी ने 1,00,934 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने सोने में तेजी का कारण बताया। उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बुधवार को घोषित नए वाहन शुल्क के बाद वैश्विक जोखिम धारणा बढ़ने के कारण सोने में बढ़त बरकरार है।’

यह भी पढ़ें : “मियाँवाला : देहरादून के ऐतिहासिक कस्बे का राजपूत जागीर इतिहास”

इसका मतलब है कि ट्रंप की नीतियों के कारण बाजार में अनिश्चितता है। ऐसे में लोग सोने में निवेश कर रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि सोने की कीमतें अभी और बढ़ सकती हैं। अगर आप ज्वेलरी खरीदने या निवेश के लिए सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ताजा कीमतों पर नजर बनाए रखें।

अमेरिकी व्यापार नीतियों, डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव और फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति से बाजार प्रभावित हो सकता है। ऐसे में निवेशकों को सतर्कता से सोने-चांदी में निवेश करने की सलाह दी जाती है।

अगर आप ज्वेलरी खरीदने या निवेश के लिए सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ताजा कीमतों पर नजर बनाए रखें। बढ़ती कीमतों के चलते यह निवेश का सही मौका भी हो सकता है, लेकिन बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को भी ध्यान में रखें।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chardham Yatra : हेलीकॉप्टर से बाबा केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्री 8 अप्रैल से करा सकेंगे बुकिंग, यात्रा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा

Chardham Yatra : हेलीकॉप्टर से बाबा केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्री 8 अप्रैल से करा सकेंगे बुकिंग, यात्रा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा देहरादून/मुख्यधारा इसी महीने 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू हो रही है। हर साल चार धाम […]
c 1 4

यह भी पढ़े