Header banner

प्रदेश की मलिन बस्तियों को नियमित करने के लिए कानून बनाए सरकार : सूर्यकांत धस्माना

admin
d 1 19

प्रदेश की मलिन बस्तियों को नियमित करने के लिए कानून बनाए सरकार : सूर्यकांत धस्माना

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राज्य की सभी मलिन बस्तियों के कब्जेदारों को मालिकाना हक देने के लिए प्रदेश की विधानसभा का विशेष सत्र बुला कर मलिन बस्तियों के मालिकाना हक के लिए कानून पारित करने तथा राज्य के लिए भू कानून बनाने की मांग की है।

आज मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में धस्माना ने कहा कि राज्य की सभी ऐसी मलिन बस्तियों के लिए जो 2010 से पूर्व राज्य में बसी हैं उनको नियमित करने के लिए राज्य की सरकार को कानून बनाने की आवश्यकता है क्योंकि वर्ष 2017, में उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा एक आदेश में राज्य मलिन बस्तियों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया था किंतु उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद द्वारा जन आंदोलन किया गया, जिसके बाद राज्य की सरकार 2018 में एक अध्यादेश ले कर आई जिसके परिणामस्वरूप तीन वर्ष के लिए मलिन बस्तियों के ऊपर से खतरा टल गया और फिर सरकार २०२१ में पुनः अध्यादेश ले आई जो अब 22, अक्तूबर को समाप्त हो जायेगा और एक बार फिर मलिन बस्तियों के ऊपर उजड़ने की तलवार लटक जायेगी।

यह भी पढ़ें : Navratri : 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की होगी शुरुआत, पालकी में सवार होकर आएंगी मां, बाजार भी रफ्तार पकड़ने को बेकरार

धस्माना ने कहा कि बार बार अध्यादेश लाने से यह स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा सरकार इस मुद्दे को लटकाए रखना चाहती है और चुनावों से ठीक पहले लोगों को डरा कर वोट लेने का हथियार बना रही है। धस्माना ने कहा कि अगर सरकार की नियत साफ है तो उसे इस पर कानून बना कर लोगों को मालिकाना हक देना चाहिए और साथ ही प्रदेश में जन भावनाओं के अनुरूप एक ऐसा भू कानून बनाना चाहिए जिससे यहां की जमीनें भू माफियाओं द्वारा खुर्द बुर्द ना हों। धस्माना ने कहा कि उसके लिए सरकार को सिर्फ तिवारी सरकार द्वारा तैयार किए गए भू कानून में भाजपा सरकारों द्वारा 2018 से 2024 के बीच किए गए संशोधनों को वापस लेना होगा।

धस्माना ने कहा की अगर सरकार ने मलिन बस्तियों के मालिकाना हक़ के लिए शीघ्र कार्यवाही नहीं की तो उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

यह भी पढ़ें : रामपुर तिराहा काण्ड के शहीदों को दी विनम्र श्रद्धांजलि, महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद

Next Post

मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में स्टूडेंट काउंसिल का बैज अलंकरण समारोह

मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में स्टूडेंट काउंसिल का बैज अलंकरण समारोह अनुशासन के लिए कठोरता भी जरूरीः प्रो. गीता रावत छात्रों ने ली शपथ, कहा हर हाल में अनुशासन में रहेंगे देहरादून/मुख्यधारा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के मानविकी […]
IMG 20241003 WA0071

यह भी पढ़े