ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल की पांचवी एथलेटिक मीट
राधिका, उत्कर्ष व शिवम बेस्ट एथलीट्स
देहरादून/मुख्यधारा
ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल की पांचवी एथलेटिक मीट के बालिका वर्ग में राधिका थापा और बालक वर्ग में उत्कर्ष कठैत व शिवांश भट्ट ने बेस्ट एथलीट का खिताब जीता। गैलिलियो हाउस ने बेहतरीन प्रदर्शन करके काॅक हाउस ट्राफी पर कब्जा जमाया।
पांचवी एथलेटिक मीट का उद्घाटन ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन प्रो. कमल घनशाला ने झण्डा फहरा कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में खेल भावना जागृत करने के लिए जरूरी है कि साल में दो बार एथलेटिक मीट का आयोजन किया जाये। छात्र-छात्राओं को शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार होने के लिए नियमित रूप से विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। मीट में वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर प्रो. राकेश कुमार शर्मा, कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला ने विजयी छात्र-छात्राओं को ट्राफी, मेडल और सर्टिफिकेट दिए।
एथलेटिक मीट का आगाज़ छात्र-छात्राओं के मार्च-पास्ट से हुआ। मार्च-पास्ट का नेतृत्व हेड बाॅय अर्जुन घनशाला और हेड गर्ल वैश्नवी चैबे ने किया। इसके बाद नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्राओं के कैंडी बिंगो रेस, मिकी मिनी रेस, बटरफ्लाई रेस, पम्पकिन रेस, बनाना ईटिंग रेस और पिकनिक रेस जैसे रोचक मुकाबलों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। टग आफ वार, रिले रेस, 400 मीटर व 100 मीटर रेस में भी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मीट में छात्र-छात्राओं के योगा, खुखरी व साड़ी ड्रिल ने भी खूब तालियां बटोरी। वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए योगा टीम को 31 हजार रूपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया।
एथलेटिक मीट के मध्यम बालक वर्ग में अर्पण दिक्षित व बालिका वर्ग में सिमरन मलिक को बैस्ट एथलीट के खिताब से नवाजा़ गया। जूनियर वर्ग में सार्थक बिष्ट ने बालक और अदा नवाज़ ने बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट का पुरूस्कार हासिल किया। मीट के दौरान अभिभावक छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते नजर आये। अभिभावकों ने रोचक रेस प्रतियोगिता में भी भाग लिया। ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार त्रेहान ने आभार व्यक्त किया। एथलेटिक मीट में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी , ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : ग्राफिक एरा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया